हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MC Shimla Election 2023: भाजपा का घोषणा पत्र जारी, जनता से किए 21 वादे - nagar nigam shimla election news

राजधानी शिमला में नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया. जिसमें जनता से 21 वादे किए गए हैं. कौन-कौन से हैं वो 21 वादे पढे़ं पूरी खबर... (Mc shimla election 2023).

Mc shimla election 2023
भाजपा का घोषणा पत्र जारी.

By

Published : Apr 23, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 6:06 AM IST

भाजपा का घोषणा पत्र जारी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित अन्य नेता.

शिमला: नगर निगम शिमला चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से अपना दृष्टि पत्र जारी कर दिया है. रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित अन्य नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें शिमला शहर में मुफ्त पानी पार्किंग सहित 21 वादे जनता के साथ किए हैं. भाजपा की ओर से अपने देश की दृष्टिपत्र में शिमला शहर के लोगों को हर माह 40 हजार लीटर पानी मुफ्त, शहरवासियों को टैक्सों के जाल से मुक्ति, 'एक निगम एक टैक्स' प्रणाली लागू करेंगे. वतर्मान में कूड़ा बिलों को 50 फीसदी तक माफ करेंगे.

भाजपा का घोषणा पत्र जारी.

21 वादे कौन-कौन से हैं-

1.40 हजार लीटर प्रति माह मुफ्त पानी मिलेगा.

2.एक निगम, एक टैक्स प्रणाली लागू होगी, कूड़ा बिल 50 फीसदी कम करेंगे.

3.हर वार्ड/मोहल्ले में सुलभ शौचालय बनाकर जनता को सुविधा देंगे.

4. पार्किंग हर मोहल्ले में होगी और गाड़ी व्यवस्थित पार्क होंगी.

5. हमारी पार्टी की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुसार गरीब ढारा मालिकों को 2 बिस्वा तक जमीन में बने ढारों का अधिकार 'जहां ढारा, वहीं मकान' देगी.

6. खतरनाक पेड़ों को समयबद्ध ढंग से हटाने का अधिकार नगर निगम को होगा.

7.हमारी सरकार ने बिजली के मीटरों को बिना एनओसी के मीटर लगाने का निणर्य लेकर लाखों लोगों को सुविधा दी है, उसी आधार पर पानी के मीटरों के लिए भी एनओसी नहीं होगा.

8. दुकानों के लाइसेंस की फीस की विशमताओं को समाप्त करेंगे एवं एक दुकान एक यूनिट की व्यवस्था लागू होगी और एक ही लाइसेंस होगा.

9. नशामुक्ति के खिलाफ जन आन्दोलन चलाएंगे और शिमला की जनता को जागरूक भी करेंगे.

10. हर वार्ड के हर मोहल्ले में 'ओपन जिम' लगाएंगे जिससे समाज के हर वर्ग को स्वस्थ व सुदृढ़ बनाएंगे.

11.सारे नगर निगम क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे के अन्तगर्त लाएंगे, जिससे अपराधों पर नजर रखी जाएगी व अपराधियों को पकड़ कर कानून के शिकंजे में लाएंगे.

12. आवारा कुत्तों व बंदरों के बढ़ते मामलों व इनके आक्रमक होने से जनता को आ रही परेशानी को दूर करने के लिये एक टास्क फोर्स बनाएंगे जो वतर्मान व्यवस्था में परिवतर्न कर ठोस उपाय करेंगे. एनजीओ व अन्य सामाजिक संस्थाओं को शामिल करेंगे.

13. शिमला नगर निगम क्षेत्र में और स्थान चयनित कर रैन बसेरा और लेबर हॉस्टल बनाने का प्रयास करेंगे जिससे दिहाड़ीदारों, मजदूरों और अपना रोजगार करने वालों को आश्रय मिल सकेगा.

14.शिमला नगर कि विभिन्न स्थानों पर मैरेज पैलेस (शादी घरों) का निमार्ण करेंगे. जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

15. सोलर सिस्टम को बढ़ावा देंगे और यथासंभव अधिकतर छतों पर सोलर पैनल सब्सिडी के आधार लगाएंगे.

16. भाजपा सरकार की योजना के अनुसार दाड़नी के बगीचे में बनाई जाने वाली सब्जी मंडी-अनाज मंडी के कार्य को गति देते हुए जल्दी पूरा करेंगे.

17.सभी वार्डों में ड्रेनेज सिस्टम को व्यवस्थित करेंगे जिससे गंदे पानी का रिसाव सावर्जनिक स्थलों पर न जा सके.

18. शिमला नगर निगम के वरिश्ठ नागरिकों व बुद्धिजीवियों की एक समिति महापौर की अध्यक्षता में बनाएंगे जिसे यह अधिकार होगा, कि उनके सुझावों पर नगर निगम कार्य करें और दिए गए सुझावों पर सरकार विकास के कार्यों के लिये धन आपूर्ति के लिए बाध्य होगी.

19. केन्द्र सरकार की 1546 करोड़ की बहुअयामी योजना 'पवर्तमाला योजना' को कायार्न्वित करने के लिए ठोस प्रयास करेंगे. जिससे स्थानीय नगारिकों और पयर्टकों को काफी लाभ होगा.

20.शिमला नगर के अंतिम छोर अथार्त प्रत्येक गांव तक पर स्थित सभी गांवों तक एम्बुलेंस रोड बनाएंगे.

21. शिमला निगम क्षेत्र में सभी 'फायर डाइड्रेंटस' को क्रियाशील करेंगे, ताकि कभी भी होने वाले अग्निकांड में शीघ्र काबू पाया जा सकेगा.

Last Updated : Apr 24, 2023, 6:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details