हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुखराम चौधरी को BJP ने सौंपी नगर निगम शिमला की चुनावी कमान, चुनाव प्रबंधन समिति का बनाया प्रभारी

भाजपा ने नगर निगम शिमला चुनाव को लेकर चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है और चुनाव प्रभारी की कमान पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखराम चौधरी को सौंपी गई. (Shimla Municipal Corporation Election)

Shimla Municipal Corporation Election
पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखराम चौधरी (फाइल फोटो).

By

Published : Mar 12, 2023, 3:35 PM IST

शिमला:नगर निगम शिमला चुनाव को लेकर अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस भाजपा तैयारियों में जुट गई है. दोनों ही दल बैठक कर रणनीति तैयार कर रहे हैं और नेताओं की तैनाती की जा रही है. भाजपा ने नगर निगम चुनाव को लेकर चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है और नगर निगम शिमला के चुनावों को लेकर चुनाव प्रभारी की कमान पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखराम चौधरी को सौंपी गई.

चुनाव प्रबंधन समिति कुल 19 सदस्यों की है, इसमें प्रभारी सुखराम चौधरी के साथ सदस्य के रूप में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक बलबीर वर्मा, शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया, सह प्रभारी शिशु भाई धर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, जिला शिमला की प्रभारी डेजी ठाकुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद, पूर्व शिमला जिला अध्यक्ष रवि मेहता.

भाजपा ने पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी को नगर निगम शिमला चुनाव का प्रभारी बनाया है.

जुब्बल कोटखाई से चेतन ब्रागटा, कसुम्पटी से विजय ज्योति सेन, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी करण नंदा, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय श्याम, जिला अध्यक्ष शिमला विजय परमार, जिला अध्यक्ष महासू अरुण फालटा, मंडल अध्यक्ष शिमला शहरी राजेश शारदा, मंडल अध्यक्ष कसुंपटी जितेंद्र भोटका, मंडल अध्यक्ष शिमला ग्रामीण दिनेश ठाकुर कार्य करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि नगर निगम चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्य निगम चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.

दूसरी ओर कांग्रेस भी नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है. शुक्रवार को हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से शिमला नगर निगम के चुनाव में एकजुटता के साथ आगे आने के लिए कहा था. प्रतिभा सिंह ने कहा था कि कांग्रेस के लिए शिमला नगर निगम चुनाव बेहद महत्वपूर्ण हैं और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-वाटर सेस के दायरे में आएंगे 172 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स, आम जनता पर नहीं पड़ेगा बोझ

ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का आरोप: नशा तस्करों के साथ हैं MLA त्रिलोक जम्वाल के संबंध, पैसों के दम पर जीता चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details