हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MC Election Shimla 2023 : चुनावी मैदान में उतरी प्रतिभा सिंह, भाजपा पर साधा निशाना - प्रतिभा सिंह ने जाखू वार्ड में प्रचार किया

शिमला नगर निगम चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह शनिवार को मैदान में उतर गई. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के विकास कामों को बताया और भाजपा पर निशाना साधा.

चुनावी मैदान में उतरी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह
चुनावी मैदान में उतरी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह

By

Published : Apr 24, 2023, 7:30 AM IST

शिमला:नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है. कांग्रेस के बड़े नेता भी उम्मीदवारों के प्रचार में जुट गए हैं. शनिवार को हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह ने वार्ड नं 16 जाखू में कांग्रेस उम्मीदवार अतुल गौतम के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया. इस मौके पर शहरी विधायक हरीश जानरथा भी मौजूद रहे.

हम संकल्प पत्र को पूरा करेंगे:प्रतिभा सिंह ने इस दौरान जहा नगर निगम चुनाव में जीत का दावा किया. वहीं, भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस बार नगर निगम चुनाव में कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी .उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो विधानसभा चुनाव में गारंटियां दी वो 5 साल में पूरी होंगी. अभी तो सरकार को बने चार महीने ही हुए हैं अभी OPS लागू किया गया. साथ ही महिलाओं के लिए जो आर्थिक गारंटी की बात की गई थी वह भी शीघ्र पूरी होगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव में भी जो कांग्रेस का संकल्प पत्र लाया जाएगा उन बातों को हम पूरा करेंगे.

कांग्रेस ने बहुत विकास किया:उन्होंने कहा कि भाजपा का पिछले 5 साल का कार्यकाल बहुत ही निराशाजनक रहा. कांग्रेस की सरकार रही तो कितने काम हुए वे सबके सामने है ,लेकिन उसके बाद लोगों ने भाजपा को मौका दिया. हिमाचल प्रदेश में जो भी कार्य हुए हैं. वह पूर्व की कांग्रेस सरकार ने किए हैं. शिमला की बात की जाए तो चम्याना में बहुत बड़ा हॉस्पिटल बनाया गया. लॉ यूनिवर्सिटी बनाई गई. इसी तरह और भी कई कार्य है जो कांग्रेस सरकार के द्वारा किए गए.

ये भी पढ़ें :MC Shimla Election 2023: आजाद प्रत्याशी और बागी नेता बिगाड़ सकते हैं कांग्रेस-भाजपा का चुनावी समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details