शिमला:नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है. कांग्रेस के बड़े नेता भी उम्मीदवारों के प्रचार में जुट गए हैं. शनिवार को हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह ने वार्ड नं 16 जाखू में कांग्रेस उम्मीदवार अतुल गौतम के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया. इस मौके पर शहरी विधायक हरीश जानरथा भी मौजूद रहे.
हम संकल्प पत्र को पूरा करेंगे:प्रतिभा सिंह ने इस दौरान जहा नगर निगम चुनाव में जीत का दावा किया. वहीं, भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस बार नगर निगम चुनाव में कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी .उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो विधानसभा चुनाव में गारंटियां दी वो 5 साल में पूरी होंगी. अभी तो सरकार को बने चार महीने ही हुए हैं अभी OPS लागू किया गया. साथ ही महिलाओं के लिए जो आर्थिक गारंटी की बात की गई थी वह भी शीघ्र पूरी होगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव में भी जो कांग्रेस का संकल्प पत्र लाया जाएगा उन बातों को हम पूरा करेंगे.