हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla Municipal Corporation Election 2023: नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा तैयार, जनता के हिसाब से होगा मेनिफेस्टो

शिमला नगर निगम चुनावों में फिर से भाजपा ने अपना परचम लहराने के लिए मंथन का दौर शुरू कर दिया है. मंगलवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित अन्य बड़े नेताओं ने शामिल होकर चुनावों को लेकर बातचीत की. (Shimla Municipal Corporation Election 2023)

Shimla Municipal Corporation Election 2023
Shimla Municipal Corporation Election 2023

By

Published : Mar 15, 2023, 9:29 AM IST

शिमला:नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस की तैयारियों में जुट गई हैं. बैठकों का दौर शुरू हो गया और शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. मंगलवार को भाजपा ने नगर निगम चुनावों को लेकर सर्किट हाउस शिमला में बैठक आयोजित कर चुनावों को लेकर मंथन किया.

भाजपा चुनाव के लिए तैयार:नगर निगम शिमला के चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा की भाजपा नगर निगम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बैठक में भाजपा के नेतृत्व के समक्ष पूरी रणनीति के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई है.हमने सभी छोटे से छोटे पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की ,ताकि हम सशक्त रूप से इन चुनावों में चुनाव लड़े और भाजपा का परचम नगर निगम पर एक बार फिर लहराए.

विकास के नाम पर वोट मांगा जाएगा:उन्होंने कहा कि 2017 में प्रदेश में सरकार भाजपा की थी और नगर निगम भी हमने ही बनाई थी. उस समय से लेकर अब तक नगर निगम शिमला में बहुत विकास कार्य हुए. आज नगर निगम चुनाव की दृष्टि से यह हमारी यह पहली बैठक थी. जिस प्रकार से मुद्दे हमारे समक्ष निकल कर आएंगे और जनता से हम संवाद करेंगे उसके बाद हम भाजपा का नगर निगम शिमला को लेकर मेनिफेस्टो भी जनता के समक्ष लेकर रखेंगे. भाजपा नगर निगम शिमला में विकास के नाम पर वोट मांगेगी और चुनाव लड़ेगी.

34 वार्डों में होगा चुनाव:नगर निगम शिमला के चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा की भाजपा की सरकार के समय नगर निगम शिमला में 41 वर्ड बनाए गए थे कांग्रेस की सरकार ने उसको फिर 34 कर दिया है, इसको लेकर भी जिस स्तर पर हमने सरकार के साथ लड़ाई लड़नी होगी वह हम लड़ेंगे. बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं विधायक विपिन परमार, विधायक सतपाल सत्ती, राकेश जमवाल, त्रिलोक जमवाल, शिशु भाई धर्मा , पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, संजय सूद, रवि मेहता, चेतन ब्रागटा, अजय श्याम, विधायक बलवीर वर्मा आदि उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें :MC Shimla Election: नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई घोषणा पत्र कमेटी, तीन कैबिनेट मंत्री सहित आठ सदस्य बनाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details