शिमला:हिमाचल प्रदेश मेंमहिलाओं के प्रति अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन प्रदेश में कही न कही महिला के उत्पीड़न, यौन शोषण और रेप के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं, ताजा मामला पहाड़ों की रानी शिमला से सामने आया है. जहां शूटिंग के लिए आई एक मॉडल के साथ होटल में दुष्कर्म हुआ है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिमला महिला थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
हिमाचल प्रदेश में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान और सख्ती के बावजूद महिला अपराध के खिलाफ हिंसा मामले के मामले कम नहीं हो रहे हैं. ताजा मामला शिमला से है, जहां शूटिंग के लिए शिमला आई पंजाब की मॉडल से रेप का मामला सामने आया है. पीड़ित मॉडल जालंधर की रहने वाली है. पीड़िता ने न्यू शिमला महिला थाना में आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने लुधियाना के जगतार सिंह संधू पर होटल में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रेप की धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह 22 दिसंबर को शूटिंग के लिए शिमला आई थी और रात में शिमला के एक होटल में ठहरी थी. इस दौरान जगतार सिंह ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. 23 साल की पीड़िता मॉडल ने बुधवार को न्यू शिमला महिला थाना में शिकायत दी.
एसएचओ महिला थाना ज्योति ने कहा "महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है. पुलिस टीम जल्द आरोपी की धरपकड़ के लिए पंजाब जाएगी. गौरतलब है कि शिमला में पहले भी इस तरह के मामले आ चुके हैं. जिसमें बाहरी राज्य से लोग शिमला में आते है और यहां पर लड़कियों का शोषण करते हैं. इस तरह के मामले में कई शिकायत पहले से भी पुलिस के पास दर्ज है.
ये भी पढ़ें:28 साल की महिला ने 14 साल के लड़के से रचाई शादी, नाबालिग के परिजनों ने पुलिस से की शिकायत