शिमला: नगर निगम के सफाई कर्मी के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर सफाई कर्मियों ने शनिवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही सफाई यूनियन ने सोमवार से सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी भी दी. यूनियन ने आरोप लगाया कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी सफाई कर्मियों से मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
शिमला सफाई यूनियन के महासचिव बलबीर ने कहा कि खलीणी में कार्यरत महिला सफाई कर्मी के साथ दो लोगों ने मारपीट की. इसकी पुलिस में शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसको लेकर यूनियन ने नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल को ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया.