हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिंगल के जरिए कोरोना के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने की अपील

राजधानी में कूड़े की गाड़ियों में जिंगल के जरिए लोगों को मास्क पहनने व सार्वजनिक स्थलों पर न थूकने को लिए जागरूक किया जा रहा है. निगम की ओर से अभी फिलहाल पांच गाड़ियों के द्वारा ही प्रचार किया जा रहा है और एक सप्ताह के भीतर कूड़े की 40 गाड़ियों पर स्पीकर लगाए जाएंगे. सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर नगर निगम की ओर से जुर्माना वसूला जाएगा.

aware of corona through jingle
कूड़े की गाड़ियों में जिंगल

By

Published : May 16, 2020, 1:49 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की ओर से पोस्टर लगाए जा रहे हैं. वहीं, नगर निगम जिंगल बजाकर लोगों को मास्क पहनने और खुले में न थूकने के लिए जागरूक कर रहा है.

शहर भर में कूड़े की गाड़ियों में स्पीकर लगाकर जिंगल बजाए जा रहे हैं. जिंगल के जरिए लोगों को मास्क पहनने व सार्वजनिक स्थलों पर न थूकने को लेकर चेताया जा रहा है. निगम की ओर से अभी फिलहाल पांच गाड़ियों के द्वारा ही प्रचार किया जा रहा है और एक सप्ताह के भीतर कूड़े की 40 गाड़ियों पर स्पीकर लगाए जाएंगे.

नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से कोरोना संक्रमण के फैलने की ज्यादा आशंका रहती है. इसको देखते हुए नगर निगम जिंगल के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि लोग सही ढंग से मास्क नहीं पहन रहे हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए गाड़ियों में जिंगल बजाए जा रहे हैं और जल्द ही शहर की सभी कूड़े की गाड़ियों में ये जिंगल बजाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके.

वीडियो.

नगर निगम के संयुक्त आयुक्त ने सार्वजनिक स्थलों पर थूकने को लेकर जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए शहर भर में पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं. माल रोड व रिज मैदान पर न थूकने को लेकर चेतवानी चिन्ह भी लगाए गए हैं. बता दें कि राजधानी शिमला में सड़कों के आसपास या नालियों में थूकने को लेकर नगर निगम ने पहले ही प्रतिबंध लगाया है और थूकने वालों पर पांच हजार तक जुर्माना भी वसूलने का प्रावधान भी किया है. वहीं, अब निगम की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब सख्ती से जुर्माना वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ें:यहां सड़क के लिए वर्षों से तरस रहे ग्रामीण, मरीजों को चारपाई पर लेकर जाना पड़ता है अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details