शिमला: नगर निगम चुनाव को लेकर जारी रोस्टर वायरल हो गया है. नगर निगम चुनाव को लेकर बनाए गए रोस्टर को अभी शहरी विकास विभाग से मंजूरी मिलनी थी, लेकिन उससे पहले ही यह रोस्टर वायरल कर दिया गया. जिसके चलते जिला प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. वहीं, यह सवाल उठना भी लाजमी है कि मंजूरी मिलने से पहले आखिर रोस्टर कैसे वायरल हो गया. बता दें कि वायरल किए गए रोस्टर को अभी शहरी विकास विभाग से मंजूरी मिलना बाकि था, उसके बाद ही इसे मीडिया में जारी किया जाना था, लेकिन ये पत्र उससे पहले ही वायरल कर दिया गया. हालांकि शहरी विकास निदेशक द्वारा इसमें बदलाव भी किया जा सकता है.
वहीं, इस वायरल रोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिमला विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि मंजूरी मिलने से पहले ही रोस्टर का वायरल होना दुर्भाग्यपूर्ण है. अभी तक यह रोस्टर पूरी तरह से फाइनल भी नहीं हुआ है, इसमें बदलाव भी किए जा सकते हैं. लेकिन उससे पहले ही रोस्टर वायरल कर दिया गया जो कि गहन चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नगर निगम चुनावों को लेकर तैयार है और अप्रैल माह में शिमला नगर निगम के चुनाव हो सकते हैं. नगर निगम के चुनाव न होने से शहर में विकास कार्य थम गए हैं इसलिए चुनाव होने बेहद जरुरी हैं.