कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी शिमला: आगामी शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत पार्टी के कई नेता इस दौरान मौजूद रहे. कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र को कांग्रेस की वचनबद्धता के नाम से प्रस्तुत किया है. जिसमें शिमला शहर से जुड़ी कई घोषणाएं की गई हैं. कांग्रेस ने हमारे इरादे- हमारे वायदे के नाम से कुल 14 क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए घोषणाएं की हैं.
1) क्लीन, ग्रीन और सुव्यवस्थित शिमला शहर- कांग्रेस की ओर से शिमला शहर को हरा भरा और सुंदर बनाने का वादा किया गया है. जिसके तहत पौधारोपण से लेकर नए भवनों के निर्माण की प्रक्रिया को आसान बनाना और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग्स को नियमित करना शामिल है. नगर निगम में शामिल हुए क्षेत्रों में दोहरी टैक्स प्राणाली को एकल टैक्स व्यवस्था में बदलने की भी बात कही गई है.
2) स्वच्छ जल की आपूर्ति- शिमला शहर के हर वार्ड में विश्व स्तरीय आधुनिक तकनीकों के जरिये पीने का साफ पानी पहुंचाने की भी घोषणा कांग्रेस ने की है. बिजली मीटर की तर्ज पर बिना एनओसी के लोगों को पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे.
3) पार्क, पार्किंग और सामुदायिक केंद्र-कांग्रेस के घोषणा पत्र में हर वार्ड में पार्क बनाने का ऐलान किया गया है. साथ ही जिन वार्डों में भूमि है वहां सामुदायिक केंद्र के अलावा रिहायशी पार्किंग और व्यावसायिक पार्किंग बनाने की भी घोषणा की गई है.
4) नशा मुक्ति की ओर कदम- शिमला को ड्रग फ्री करने का वादा करते हुए कांग्रेस ने नशा मुक्ति केंद्र बनाने और नशा तस्करी को रोकने के लिए अपराधियों के खिलाफ ठोस कदम उठाने का दावा किया है.
5) एंबुलेंस मार्ग और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था-शहर के हर वार्ड में एंबुलेंस रोड बनाने, अस्पतालों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के लिए हर वार्ड से टैक्सी सुविधा के साथ-साथ शहर में अधिक से अधिक ई बसें, ई रिक्शा आदि चलाए जाएंगे. जिसके लिए युवाओं को परमिट दिए जाएंगे और 50 फीसदी सब्सिडी भी मिलेगी. शहर में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए सड़कों के चौड़ीकरण और रोप वे बनाने का वादा भी किया गया है.
6) वेलनेस सेंटर- शहर के बुजुर्गों को घर द्वार पर ही स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए हेल्थ केयर वैन की सुविधा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड एज होम, वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे.
7) इंडोर स्टेडियम- शहर के बच्चों और युवाओं के लिए इंडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे. जहां फिटनेस के लिए ओपन जिम की व्यवस्था भी होगी.
8) शहरी गरीबों के लिए आवास योजना-शहरी गरीबों के लिए आवास योजना का वादा भी किया गया है. शहर में निगम की खाली भूमि पर बेसहारा लोगों के लिए घर बनाए जाएंगे.
9) व्यापारियों के लिए घोषणाएं- शहर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अनाज मंडी, सब्जी मंडी, ट्रांसपोर्टेशन एरिया, लकड़ी के डिपो आदि को शहर से बाहर नजदीकी स्थानों पर शिफ्ट किए जाएंगे. कोरोना काल में निगम के व्यावसायिक परिसरों और दुकानों के व्यापारियों का किराया और गारबेज बिल माफ किया जाएगा.
10) स्वास्थ्य क्षेत्र का विस्तार- शहर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए पुराने औषधालयों में आधुनिक टेस्ट लैब खोली जाएंगी. आईजीएमसी में रोबोटिक सर्जी और इमरजेंसी डिपार्टमेंट को और भी अपग्रेड करके इमरजेंसी मेडिसन डिपार्टमेंड बनाया जाएगा.
11) महिलाओं के लिए घोषणाएं- महिलाओं के लिए महिला कौशल विकास सशक्तिकरण केंद्र खोले जाएंगे. जहां महिलाएं अपने स्वरोजगार को चलाने के लिए मुफ्त में ट्रेनिंग ले सकेंगी. यहां महिलाओं के बनाए उत्पादों को बेचने के लिए भी जगह उपलब्ध करवाई जाएगी. कामकाजी महिलाओं के लिए शहर में हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा.
12) विद्युत सेवाएं-शिमला शहर में बिजली सेवा को बेहतर बनाया जाएगा. कांग्रेस ने खुली तारों को अंडरग्राउंड करने से लेकर हर वार्ड में स्ट्रीट लाइट और सोल लाइट लगाने का ऐलान किया है.
13) पर्यटन विकास- शिमला एक मशहूर पर्यटन स्थल है जहां देश और दुनिया से हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं. इसलिये शहर की सुंदरता के लिए नई योजनाओं के साथ-साथ शहर में होम स्टे योजना को बढ़ावा दिया जाएगा. इससे पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी. शहर में जगह जगह साइकिल ट्रैक बनाने का भी वादाय किया गया है. पर्यटकों की सुविधा के लिए 24 घंटे ढाबे और रेस्टोरेंट खुले रखे जाएंगे. छोटे व्यापारियों को अपना कारोबार करने के लिए 50 हजार रुपये तक का उपदान दिया जाएगा.
14) शिक्षा सुदृढ़ीकरण और लाइब्रेरी- शहर में चार बड़े स्कूलों में नर्सरी क्लास शुरू की जाएगी और इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई शुरू होगी. हर वार्ड में रीडिंग रूम, लाइब्रेरी बनाई जाएगी. हर साल शिमला में राष्ट्रीय पुस्तक मेले का भी आयोजन होगा और बुक कैफे खोलने को प्राथमिकता दी जाएगी.