शिमला:हिमाचल की राजधानी शिमला में नगर की सरकार के लिए मतदान आज सुबह खराब मौसम के साथ शुरू हो गया. कभी हल्की बारिश हो रही तो कभी बरसात का दौर थम रहा है,लेकिन मतदान केद्रों पर लोगों के आने का सिलसिला जारी है. कई वार्डों में लोगों की कतारें भी नजर आ रही है.मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा और नतीजे 4 मई को आएंगे.आज के मतदान को लेकर सुरक्षा का भी कड़ा पहरा है.
93 हजार मतदाता करेंगे मत का उपयोग:आज नगर निगम शिमला चुनाव में शहर के 93 हजार मतदाता अपने मत का उपयोग कर अपनी पंसद का प्रत्याशी चुनेंगे. सभी 34 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर मानी जा रही है,लेकिन 4 मई को ही सारी हकीकत सामने आएगी,जब ईवीएम से प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलेगा.टुटू,चक्कर सहित अन्य वार्डों में अब लोग घरों से निकलकर मतदान करने लगे है. शाम 5 बजे तक ही चल पाएगा कि इस बार शिमला नगर निगम चुनाव के लिए मतदान का प्रतिशत कितना रहा.सुरक्षा की बात की जाए तो शहर में जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया. वहीं, शराब की दुकानों को बंद किया गया है. प्रशासन लगातार सर्चिंग कर रहा कोई गड़बड़ी तो नहीं है.