शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर 2 मई को मतदान होंगे जिसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सोमवार को छोटा शिमला स्कूल से ईवीएम के साथ रवाना किया गया. कर्मियों को पहले ही मतदान को लेकर प्रशिक्षण दे दिया जा चुका है. मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा और शाम 4 बजे तक चलेगा. शहर में 149 मतदान केंद्र बनाए गए है. इन चुनावों में मतदाता की पहचान के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मतदाता पहचान पत्र के अलावा 17 अन्य दस्तावेज भी मान्य होंगे.
'2 मई को नगर निगम शिमला चुनाव के लिए मतदान': शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि नगर निगम शिमला चुनाव के लिए कुल 34 वार्डों में 149 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें 153 मतदान दल नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें छोटा शिमला स्कूल से रवाना कर दिया गया है. नगर निगम शिमला के 34 वार्डों में कुल 93 हजार 920 मतदाता हिस्सा लेंगे. इनमें 49 हजार 759 पुरुष और 44 हजार 161 महिलाएं शामिल हैं. मतगणना 4 मई को सुबह 10 बजे शुरू होगी. शिमला के उपायुक्त अमित नेगी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम शिमला के लिए चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला शिमला उपायुक्त नेगी ने सभी लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने की भी अपील की.