हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla MC Election 2023 Result: अन्नाडेल में टूटा भाजपा का 22 साल का रिकॉर्ड, कांग्रेस में खुशी की लहर - BJP 22 years record broken in Annandale

शिमला नगर निगम चुनाव परिणाम समाने आ रहे हैं. जिसमें कांग्रेस लगातार जीत की और बढ़ रही है. अन्नाडेल वार्ड में कांग्रेस की प्रत्याशी उर्मिला कश्यप ने भाजपा के 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीत हासिल की है. वहीं कैथू वार्ड से विजयी कांग्रेस प्रत्याशी कांता सुयाल ने जनता और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है.

BJP 22 years record broken in Annandale in MC Shimla Election 2023.
अन्नाडेल में टूटा भाजपा का 22 साल का रिकॉर्ड.

By

Published : May 4, 2023, 3:01 PM IST

अन्नाडेल में टूटा भाजपा का 22 साल का रिकॉर्ड.

शिमला:शिमला नगर निगम चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. सुबह 10 बजे से शुरू ही मतगणना अब अपने अंतिम चरण की और बढ़ रही है. मतगणना से यह साफ होता नजर आ रहा है कि इस बार प्रदेश के साथ-साथ नगर निगम शिमला की सत्ता पर भी कांग्रेस काबिज रहेगी. अभी तक सामने आए परिणामों के अनुसार कांग्रेस लगातार जीत की और बढ़ रही है.

'अन्नाडेलमें टूटा भाजपा का 22 साल का रिकॉर्ड': अन्नाडेल वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला कश्यप ने जीत हासिल की है. बता दें की कांग्रेस ने यहां भाजपा के 22 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. अन्नाडेल वार्ड में भाजपा का खासा दबदबा रहा है. ऐसे में नगर निगम शिमला के चुनाव में कांग्रेस के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. जीत हासिल करने के बाद उर्मिला कश्यप ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वह किसी पर भी टिप्पणी नहीं करना चाहती हैं. उनकी प्राथमिकता अन्नाडेल वार्ड का विकास है. उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान उनके सामने अन्नाडेल वार्ड में स्ट्रीट लाइट की समस्या, पार्किंग की समस्या और साफ-सफाई की समस्या सबसे ज्यादा आई है, इसलिए वह प्राथमिकता के साथ इन समस्याओं का समाधान करेंगी. उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में लोगों को जो भी समस्या आएंगी सरकार के साथ मिलकर वह उनको हल करेंगी.

'कैथू वार्ड का विकास प्राथमिकता':वहीं, कैथू वार्ड से विजयी कांग्रेस प्रत्याशी कांता सुयाल ने कहा कि ये जीत मेरी नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार और उन लोगों की है, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि शिमला शहर में पानी की, पार्किंग की और साफ- सफाई की समस्या सबसे बड़ी समस्या है. उसी तरह कैथू वार्ड में भी यहीं समस्या मुख्य रुप से लोगों को परेशान करती हैं. उन्होंने कहा कि हम इन्हीं समस्याओं को लेकर जनता के बीच में गए थे और अब जीतने के बाद इन समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कैथू वार्ड का विकास मेरी प्राथमिकता है.

'कैथू वार्ड की जनता की जीत, सीएम का जताया आभार': कांता सुयाल ने अपनी जीत का श्रेय कैथू वार्ड की जनता को दिया और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का उनपर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कैथू वार्ड में पानी के लिए स्टोरेज टैंक नहीं है जिससे लोगों को समस्या होती है और न ही कैथू वार्ड में पार्किंग के लिए कोई जगह है. उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का जल्द समाधान निकाला जाएगा. कांता सुयाल ने कहा कि अब सरकार भी कांग्रेस की है और एमसी शिमला भी कांग्रेस की है, इसलिए यहां अब सारे काम आसानी से होंगे.

ये भी पढ़ें:शिमला नगर निगम चुनाव फैसला: 20 वार्ड में से 15 पर कांग्रेस का कब्जा, 4 पर भाजपा, एक पर सीपीआईएम जीती

ABOUT THE AUTHOR

...view details