शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है. सभी दलों के उम्मीदवार जोरों-शोरों से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. ऐसे में इंजन घर वार्ड में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. बता दें कि भाजपा से बागवत कर आजाद उम्मीदवार आरती चौहान ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है. ऐसे में इंजन घर वार्ड में भाजपा को अपनी ही पूर्व पार्षद से चुनावी मैदान में दो-चार होना पड़ेगा. आरती चौहान पूर्व में पार्षद थी और पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर विकास थापटा को टिकट दिया है. जिससे नाराज हो कर आरती चौहान ने आजाद उम्मीदवार नामांकन भरा था.
बता दें कि शुक्रवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. भाजपा ने आरती को मनाने की कोशिश की लेकिन आरती चौहान ने नामांकन वापस नहीं लिया और उसे उगता सूरज चुनाह चिन्ह दिया गया है. आरती चौहान ने कहा कि बीजेपी पार्टी की तरफ से काफी दबाव था, लेकिन लोगों के कहने पर वह इस चुनाव में उतरी हैं. वार्ड की जनता ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहा, इसलिए उन्होंने नामंकन भरा और आज उन्हें उगता सूरज चिन्ह मिला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा सिमिट्री के रहने वाले विकास थापटा को इंजन घर वोट से उम्मीदवार बनाया गया है, लेकिन वह इस वार्ड में रहते ही नहीं है और बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया.