हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MC Shimla Election: CM सुखविंदर सिंह ने 8 वार्डों में की नुक्कड़ सभाएं, BJP पर झूठे वादे करने का लगाया आरोप - CM Sukhvinder singh Sukhu rally in shimla

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेता जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करने में जुटे हैं. वहीं, आज हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 8 वार्डों में नुक्कड़ सभाएं कीं. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा. (Shimla MC Election 2023)

CM Sukhvinder singh Sukhu rally in shimla
CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज 8 वार्डों में नुक्कड़ सभाएं की.

By

Published : Apr 28, 2023, 8:37 PM IST

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपना प्रचार तेज कर दिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दूसरे दिन भी शहर में प्रचार में उतरे. उन्होंने शहर के आठ वार्ड में नुक्कड़ सभाएं की. इस दौरान जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की लोगों से अपील की, वहीं भाजपा पर झूठे वादे करने के आरोप लगाए.

नगर निगम शिमला की सत्ता पर काबिज होने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी शिद्दत जुट गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. उन्होंने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन शहर में चुनावी प्रचार किया और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की. मुख्यमंत्रीने शहर के आठ वार्डों में नुक्कड़ सभाएं कर कांग्रेस उम्मीदवारों की जिताकर नगर निगम में कांग्रेस को लाने की अपील की.

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज 8 वार्डों में नुक्कड़ सभाएं की.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चुनाव प्रचार की शुरुआत वार्ड नंबर आठ बालूगंज से की, उन्होंने यहां कांग्रेस उम्मीदवार दलीप थापा के लिए वोट मांगे. मुख्यमंत्री ने वार्ड नंबर नौ कच्ची घाटी में किरण शर्मा, वार्ड नंबर 6 टुटू में मोनिका भारद्वाज, वार्ड नंबर 7 मज्याठ में अनीता शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने वार्ड नम्बर 16 जाखू में अतुल गौतम के अलावा इंजन घर से कांग्रेस के उम्मीदवार अंकुश वर्मा, फागली से प्रत्याशी रूप चंद व नाभा से प्रत्याशी सिमी नंदा के पक्ष में प्रचार किया.

'भाजपा का 40 हजार लीटर पानी मुफ्त देने का वादा झूठा': मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के शिमला शहर में 40 हजार लीटर मुफ्त पेयजल आपूर्ति के वादे पर कहा कि यह वादा कोरा झूठ है. जब ट्रिपल इंजन की सरकार रही तब शिमला शहर के लिए कुछ नहीं किया, अब कांग्रेस के सत्ता में आने पर शहर की जनता को झूठे सब्जबाग दिखा रहे हैं. भाजपा को इन चुनावों में घोषणा पत्र के बजाय बीते पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट पत्र जारी करना चाहिए था. जब अपनी सरकार में भाजपा लोगों को पानी मुहैया नहीं करा सकी, अब क्या कराएगी.

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने झूठ बोलने की हदें पार कर दी हैं. जनता को भाजपा को कहना चाहिए कि अब ठगना बंद करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार शिमला शहर को खोया वैभव लौटाएगी. शहर को तारों के जंजाल से मुक्ति दिलाई जाएगी और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसे लेकर चर्चा की थी. उन्होंने कहा कि सरकार ने शहर की तारें हटाकर और सुंदर बनाने के लिए 25 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं.

'पार्किंग और सीवरेज की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार कर रही काम': मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला शहर में पार्किंग की समस्या दूर करने के लिए भी राज्य सरकार काम कर रही है. वहीं जिन वार्ड में सीवरेज लाइन नहीं हैं, वहां के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए सीवरेज की व्यवस्था की जाएगी. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह खुद शिमला शहर के पार्षद रहे हैं, इसलिए शिमला शहर के लोगों की समस्याएं अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि विकास के लिए नगर निगम चुनाव में सरकार के साथ चलें और कांग्रेस के प्रत्याशियों को वोट देकर सफल बनाएं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने शहर में नियमों का थोड़ा बहुत उल्लंघन कर मकान बनाये हैं, उनके घरों को भी नियमित कर राहत प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें:MC Shimla Election 2023: जानें आखिर क्यों CM सुक्खू बोले कि भाजपा PM मोदी के नाम पर लड़ रही शिमला MC चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details