हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla MC Election: प्रत्याशियों की घोषणा होते ही प्रचार शुरू, लोअर बजार में कांग्रेस प्रत्याशी उमंग बंगा ने घर-घर जाकर मांगे वोट - Congress candidate Umang Banga starts campaigning

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. कांग्रेस ने 16 और भाजपा ने 24 उम्मीदवार घोषित किए हैं. प्रत्याशियों ने जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है.

Shimla MC Election 2023
शिमला नगर निगम चुनाव 2023

By

Published : Apr 13, 2023, 7:13 PM IST

एमसी शिमला चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी उमंग बंगा ने शुरू किया चुनाव प्रचार

शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव का चुनावी मैदान सज गया है. सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस ने 16 और भाजपा ने 24 उम्मीदवार शिमला नगर निगम चुनाव के लिए घोषित कर दिए हैं. वहीं, पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. गुरुवार को लोअर बाजार से कांग्रेस प्रत्याशी उमंग बंगा भी चुनावी मैदान में उतर गई हैं और अपने समर्थकों सहित चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. उमंग बंगा ने अपने घर से मिडल बाजार से चुनावी प्रचार शुरू किया. उसके बाद लोअर बाजार और वार्ड के अन्य क्षेत्रों में जाकर लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान पूर्व पार्षद इंद्रजीत सिंह सहित वार्ड की महिलाएं भी उनके साथ थीं.

चुनाव प्रचार शुरू करने के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी उमंग बंगा ने पूर्व पार्षद इंद्रजीत सिंह की सराहना करते हुए कहा कि इंद्रजीत सिंह ने काफी अच्छे काम किए हैं. चाहे फिर लोअर बाजार वार्ड में सीढ़ियां बनाने का काम हो या फिर मंदिर तक की सड़क पक्की करने का काम हो सभी पूर्व पार्षद के कार्यकाल में हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार है और शिमला शहरी के विधायक भी कांग्रेस के हैं. उमंद बंगा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है, ऐसे में उन्हें किसी भी विकास कार्य को करवाने में दिक्कत नहीं आएगी. वार्ड में गार्बेज, और बुजुर्ग लोगों की सेवा के लिए टेंपो ट्रेवलर्स चलाने के मुद्दे को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि जो भी जनता के सभी मुद्दों को प्राथमिकता के साथ नगर निगम के हाउस और सरकार के सामने रखा जाएगा.

बता दें की शिमला नगर निगम चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुआ है और 18 अप्रैल को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है. जबकि 19 अप्रैल को छाटणी होगी. नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा के अलावा सीपीआईएम भी अपने उम्मीदवार उतार चुकी है. हालांकि कांग्रेस द्वारा अभी सभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है. जिन उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है, वो चुनावी प्रचार में जुट गए हैं.

ये भी पढे़ं:शिमला नगर निगम चुनाव: भाजपा ने जारी की 24 उम्मीदवारों की सूची, देर शाम तक हुई बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details