शिमलाःजिले में हर रोज कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. शहर में ही 1200 से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में रहे रहे हैं. ऐसे में कई स्वयंसेवी संस्थाएं लोगों की मदद कर रही हैं. वहीं, नगर निगम शिमला के मिडिल बाजार वार्ड के पार्षद इंद्रजीत सिंह ने अपने वार्ड में नई मुहिम शुरू की है. पार्षद की ओर से हर घर में जाकर लोगों को स्टीमर वितरित किए जा रहे हैं.
वार्ड के 600 परिवारों को घर द्वार जाकर दे रहे स्टीमर
पार्षद इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कोरोना कि दूसरी लहर चरम सीमा पर चल रही है और शिमला शहर में भी काफी मामले सामने आ रहे हैं. इसको देखते हुए अपने वार्ड के 600 परिवारों को घर द्वार जाकर स्टीमर दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए 3 टीमों का गठन किया है जोकि घर-घर जाकर लोगों को स्टीमर दे रहे हैं.