हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब लोकमित्र केंद्रों पर जमा होंगे कूड़े के बिल, जल्द शुरू होगी सुविधा - नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी

शिमला के लोगों को अब कूड़े का शुल्क देने में आसानी होगी. नगर निगम ने लोकमित्र केंद्रों पर शुल्क जमा करवाने की सुविधा का ऐलान कर दिया है. इसके लिए नगर निगम का आईटी विभाग एक सॉफ्टवेयर भी तैयार कर रहा है. नगर निगम के मुताबिक लोगों को ऑनलाइन शुल्क जमा करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसी वजह से निगम ने कूड़े का शुल्क लोकमित्र केंद्रों में जमा करने का फैसला लिया है.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 1, 2021, 2:36 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 3:46 PM IST

शिमला: लोगों को कूड़ा शुल्क जमा करवाने में आ रही परेशानी से जल्द छुटकारा मिलेगा. शहर में लोकमित्र केंद्रों के जरिए कूड़ा शुल्क जमा करने की सुविधा जल्द नगर निगम शहरवासियों को देने जा रहा है. नगर निगम का आईटी विभाग एक सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है जिससे शहर के लोग वार्डों में ही लोक मित्र केंद्रों पर कूड़ा शुल्क जमा करवा सकते हैं.

हालांकि, नगर निगम ने लोगो को ऑनलाइन कूड़ा शुल्क जमा करवाने की सुविधा दी है. लेकिन लोगो को इसमें काफी परेशानी आ रही है. कई लोग ऑनलाइन बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में नगर निगम ने लोकमित्र केंद्रों में शुल्क जमा करवाने की सुविधा देने का फैसला लिया है.

एक साल का शुल्क एक साथ देने पर मिलेगी छूट

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चेतन चौहान ने कहा कि लोगों को ऑनलाइन बिल जमा करवाने में कुछ दिक्कतें आ रही हैं. इसी को देखते हुए नगर निगम शहर के लोकमित्र केंद्रों पर कूड़ा शुल्क जमा करवाने की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी. इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. नगर निगम शिमला ने एक साथ 1 साल का कूड़ा शुल्क जमा करने पर लोगों को छूट देने का फैसला लिया है. यदि कोई एक साल का कूड़ा शुल्क एक साथ जमा करता है तो उन्हें 10 फीसदी छूट दी जाएगी. यदि ऑनलाइन कोई 1 साल का कूड़ा शुल्क जमा करता है तो उन्हें 15 फीसदी छूट दी जा रही है.

वीडियो

ये भी पढ़ें:स्कूलों की री-ओपनिंग को लेकर जल्द होगी बैठक, 15 अप्रैल को होगा फैसला- सीएम जयराम

Last Updated : Apr 1, 2021, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details