शिमला:कोरोना काल मे अहम भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियों को सरकार की ओर से 3 महीने के लिए 2 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को वर्चुअल माध्यम से नगर निगम और नगर परिषद के प्रतिनिधियों से बातचीत की.
इस दौरान कोरोना से निपटने के इंतजामों के बारे में चर्चा की गई. इस दौरान जन प्रतिनिधियों की ओर से सफाई कर्मियों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का आग्रह किया गया, जिसके चलते मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के सफाई कर्मियों की प्रोत्साहन राशि को 1500 से बढ़ा कर 2 हजार करने का ऐलान किया.
वर्चुअल बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया गया मामला
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से पहले ही निगम की ओर से सफाई कर्मचारियों का प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का आग्रह किया गया था और आज मुख्यमंत्री के समक्ष वर्चुअल बैठक के माध्यम से यह मामला उठाया गया और मुख्यमंत्री ने प्रोत्साहन राशि 2000 कर दी है. इससे पहले सफाई कर्मचारियों को 1500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही थी.