शिमला:राजधानी शिमला में मंगलवार तक बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. कोरोना वायरस को देखते हुए व्यापार मंडल ने बाजारों को बंद रखने का फैसला लिया है. शनिवार को व्यापार मंडल ने बैठक कर कोरोना वायरस के मामले हिमालच में आने के बाद एहतियातन यह फैसला लिया है. पहले रविवार को ही बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया था, लेकिन कोरोना वायरस के फैलने की संभावनाओं को देखते हुए बाजारों को तीन दिन बंद रखने का ऐलान किया है. इस दौरान जरूरी वस्तुए वाली दुकानें जैसे राशन और दवा की दुकानें तो खुली रहेगी जबकि अन्य बाजार बंद रहेंगे.
कोरोना से सावधानी: शिमला बाजार 24 मार्च तक रहेंगे बंद - शिमला बाजार 24 मार्च तक बंद
राजधानी शिमला में मंगलवार तक बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. कोरोना वायरस को देखते हुए व्यापार मंडल ने बाजारों को बंद रखने का फैसला लिया है.
व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कोरोना वायरस को देखते हुए बाजार बंद रखने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस फैलने का खतरा बना हुआ है और दुकानों में ज्यादा भीड़ रहती है इस दौरान कोई भी यदि कोरोना का संदिग्ध आता है उससे अन्य को भी इस बीमारी के फैलने का खतरा बढ़ सकता है. इसको देखते हुए व्यापार मंडल ने बैठक कर बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया है.
हालांकि पहले पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू को देखते हुए रविवार को ही बाजार बंद रखा गया था, लेकिन अब मंगलवार तक बाजार बंद रखा जाएगा. इसको लेकर सभी दुकानदारों से अपील भी की गई है कि ऐहतियातन दुकानों को बंद रखें. इसको लेकर उपायुक्त से बैठक भी हुई है और उन्हें इस फैसले से अवगत भी करवा दिया गया है.
बता दें प्रदेश में दो मामले कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आने से लोगों मे खौफ बना हुआ, लोग घरों से बाहर निकल नहीं रहे हैं. शहर में पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ है.