शिमला:हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. जगह-जगह उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जा रही है. शिमला के माल रोड बिजनेसमैन एसोसिएशन ने भी वीरभद्र सिंह के लिए श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया. श्रद्धांजलि समारोह में कारोबारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने भी वीरभद्र सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
कारोबारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह की विभूतियां हर बार जन्म नहीं लेती हैं. वीरभद्र सिंह हिमाचल के लिए कोहिनूर की तरह थे और उन्होंने हिमाचल का जो विकास किया है, उसका कोई सानी नहीं है. वह 6 बार मुख्यमंत्री रहे और हर क्षेत्र का विकास किया और वह भले ही दुनिया छोड़ के चले गए हैं लेकिन प्रदेश की जनता के दिल में हमेशा रहेंगे. उन्होंने कहा कि माल रोड बिजनेसमैन एसोसिएशन की ओर से माल रोड पर ही उन्हें श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा गया है.