शिमला: प्रतिबंधित सड़कों पर वाहन ना ले जाने के विरोध में हाई कोर्ट के वकील भी उतर आए है. हाई कोर्ट के वकीलों ने मंगलवार को कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया. वकील इस बात को लेकर गुस्से में हैं कि पुलिस उन्हें सील्ड रोड पर वाहन नहीं ले जाने दे रही. पुलिस के इस फरमान का वकील लगातार विरोध जता रहे हैं.
मंगलवार को बार एसोसिएशन ने बैठक बुलाई जिसमें हिमाचल बार एसोसिएशन, जिला बार एसोसिएशन, ट्रिब्यूनल से संबंधित वकीलों ने जनरल हाउस कर इस विषय पर पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो आगे की रणनीति तय करेगी.