हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रतिबंधित सड़कों पर वाहन न ले जाने के विरोध में उतरे वकील, पांच सदस्यीय कमेटी गठित - Bureaucrats

मंगलवार को बार एसोसिएशन ने बैठक बुलाई जिसमें हिमाचल बार एसोसिएशन, जिला बार एसोसिएशन, ट्रिब्यूनल से संबंधित वकीलों ने जनरल हाउस कर इस विषय पर पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो आगे की रणनीति तय करेगी.

तिबंधित सड़कों पर वाहन ना ले जाने के विरोध में उतरे वकील

By

Published : Jul 23, 2019, 5:51 PM IST

शिमला: प्रतिबंधित सड़कों पर वाहन ना ले जाने के विरोध में हाई कोर्ट के वकील भी उतर आए है. हाई कोर्ट के वकीलों ने मंगलवार को कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया. वकील इस बात को लेकर गुस्से में हैं कि पुलिस उन्हें सील्ड रोड पर वाहन नहीं ले जाने दे रही. पुलिस के इस फरमान का वकील लगातार विरोध जता रहे हैं.

वीडियो

मंगलवार को बार एसोसिएशन ने बैठक बुलाई जिसमें हिमाचल बार एसोसिएशन, जिला बार एसोसिएशन, ट्रिब्यूनल से संबंधित वकीलों ने जनरल हाउस कर इस विषय पर पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो आगे की रणनीति तय करेगी.

ये भी पढ़े: हिमाचल में जमकर बरसेंगे बदरा, 2 दिन भारी बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी

एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव जीवन ने कहा कि सील्ड रोड पर क्या नौकरशाहों की ही गाड़ियां चलती हैं. उन्होने कहा कि मालरोड के आसपास विधायकों की ही स्टीकर लगी गाड़ियां खड़ी होती हैं, जिसका वे विरोध करते है. इसके साथ ही वकीलों ने बीते कल उन पर बालूगंज थाने में एफआईआर दर्ज होने के विरोध में 25 जुलाई को प्रदेशभर के कोर्ट में कामकाज बंद रखने का आह्वान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details