शिमला:समरहिल के शिव बावड़ी मंदिर हादसे में गुरुवार दोपहर के समय एक और शव बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान नीरज पुत्र शांति स्वरूप निवासी गांव एंदड़ी समरहिल के तौर पर की गई है. हादसे में यह 18वां शव बरामद किया गया है, जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं. बीते 14 अगस्त को भारी भूस्खलन हुआ था. जिसमें पूरा मंदिर ही दब गया था. बीते दिनों हुई बारिश से रेस्क्यू कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी. गुरुवार को दिनभर मौसम साफ होने के चलते सुबह ही रेसक्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. रेस्क्यू टीमों द्वारा अभी तक यहां पर 5 से 6 फीट तक खुदाई कर दी है. गुरुवार को जेसीबी से खुदाई का काम शुरू किया गया.
दादा व पोती का अभी तक नहीं लगा सुराग: हादसे में अभी भी दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. इसमें पवन शर्मा व उनकी 6 साल की पोती शामिल है. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. इनके स्वजन रोजाना सुबह घर से इसी आस में वहां पहुंच जाते हैं कि शायद आज उनका इंतजार खत्म हो जाए. इनके जिंदा होने की उम्मीद अब न के बराबर ही है.