ठियोग में लैंडस्लाइड के चपेट में आए 2 लोगों को निकाला. ठियोग: हिमाचल प्रदेश में मानसून के कहर से जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त है. प्रदेश में कई जगह लैंडस्लाइड और बाढ़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसकी चपेट में आ कर सैकड़ों जिंदगियां प्रदेश में आई इस त्रासदी की भेंट चढ़ गई. हिमाचल प्रदेश की इस आपदा में कई लोगों की मौत हुई है. हालांकि अभी भी यह सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है, बल्कि अभी भी जारी है.
लैंडस्लाइड में दबे दो लोग: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है. शिमला के ठियोग उपमंडल के तहत प्राला सैंज मार्ग पर भी बीते दो दिनों पहले भारी लैंडस्लाइड हुआ. जिसकी चपेट में दो लोग आ गए थे. जानकारी के अनुसार यह दोनों ट्रक चालक थे और खाना खाने के लिए प्राला मंडी गए थे, लेकिन जब ये वापस आए तो लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए. जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. 2 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद वीरवार को दोनों शवों को मलबे से निकाला गया.
मोबाइल ट्रेसिंग से हुआ मालूम:डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि इन दोनों के मोबाइल नंबरों को ट्रेसिंग के लिए लगाया गया था. दोनों के मोबाइल वहीं लैंडस्लाइड के पास ट्रेस किए गए. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया और जेसीबी मशीनें लगाई गई. 2 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को ढूंढ़ने में सफलता मिली, दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
यूपी के रहने वाले थे दोनों: पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान यूपी के निवासी दिलशाद (24 साल) और नजर हुसैन (44 साल) निवासी यूपी के तौर पर हुई है. डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की दोनों शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा. परिजनों को इस बारे में सूचना दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें:Sirmauri Tal Cloudburst: विनोद पर टूटा प्रकृति का कहर, बहन के बच्चों को बचाने गया था, खुद का परिवार चढ़ गया बाढ़ के तांडव की भेंट