हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसान सभा ने DC शिमला से की मुलाकात, मजदूरों और कार्टन की व्यवस्था की उठाई मांग - DC Shimla Amit Kashyap

किसान सभा ने शुक्रवार को डीसी शिमला के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर मजदूरों की व्यवस्था करने की मांग की. बात दें कि राजधानी में सेब सीजन शुरू हो गया है और मंडियों में भी सेब पहुंचना शुरू हो गया, लेकिन इस बार मजदूरों की कमी और कार्रटन की व्यवस्था से बागवान परेशान हैं.

dc shimla amit kashyap
dc shimla amit kashyap

By

Published : Jul 3, 2020, 4:35 PM IST

शिमला: राजधानी में सेब सीजन शुरू हो गया है और मंडियों में भी सेब पहुंचने लग गया है, लेकिन इस बार मजदूरों की कमी से बागवान काफी परेशान हैं. इसी सिलसिले में जिला किसान सभा ने शुक्रवार को डीसी शिमला के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर मजदूरों की व्यवस्था करने की मांग की.

साथ ही किसान सभा ने कार्टन ढुलाई के लिए वाहनों की व्यवस्था के साथ साथ उचित दामों पर कार्टन और ट्रे की व्यवस्था करने की भी अपील की.

वीडियो.

किसान सभा के राज्य वित्त सचिव सत्यवान पुंडीर ने कहा की कोरोना महामारी के दौरान सेब सीजन बागवानों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. बागवानों को मजदूरो की चिंता सता रही है. ऐसे में सरकार को इस समस्या का समाधान करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.

सत्यवान पुंडीर ने कहा कि मंडियों में सेब की फसल आना शुरू होने लग गई है. ऐसे में अगर मंडी में वायरस का कोई मामला आता है, तो चिंता और बढ़ सकती है. उन्होंने मांग की है कि सरकार को सभी राजनैतिक दलों की बैठक बुलाकर सुझाव आमंत्रित करने चाहिए.

बता दें सेब सीजन शुरू हो गया है, लेकिन इस बार नेपाल से मजदूर न आने से मजदूरों की कमी से बागवानों को जूझना पड़ रहा है, हालांकि जिला प्रशासन की ओर से बागवानों को मजदूरों की कमी न आने का आश्वसन दिया है.

पढ़ें:तंबुओं के नीचे होता है 150 करोड़ का कारोबार, 22 सालों से नहीं बदली सब्जी मंडी की दशा

ABOUT THE AUTHOR

...view details