हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला-कालका हिमदर्शन टॉय ट्रेन का संचालन आज से बंद, कोरोना के चलते लिया गया फैसला - Shimla latest news

कालका-शिमला हिमदर्शन टॉय ट्रेन का संचालन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के चलते टॉय ट्रेन में यात्रा करने वाले सैलानियों की संख्या में करीब 75 प्रतिशत तक की गिरावट आई है. सैलानियों की संख्या मात्र 15 से 20 तक सिमट गई है. इसलिए ट्रेन का संचालन रोकना पड़ा. अब मात्र 3 टॉय ट्रेन और एक रेलकार ही पटरी पर दौड़ेगी.

shimla-kalka-himdarshan-toy-train-stopped
फोटो

By

Published : Apr 24, 2021, 6:39 PM IST

शिमलाःअब पर्यटक ट्रॉय ट्रेन के सफर का मजा नहीं ले पाएंगे. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कालका-शिमला हिमदर्शन टॉय ट्रेन का संचालन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. आठ महीने बंद रहने के बाद पिछले साल अक्टूबर में ट्रेन को पर्यटकों के लिए दोबारा शुरू की गई थी,लेकिन अब दोबारा इसे बंद कर दिया गया है. इसकी वजह सैलानियों की संख्या का कम होना और कोरोना संक्रमण को बताया जा रहा है.

सैलानियों की संख्या में आई थी गिरावट

पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के चलते टॉय ट्रेन में यात्रा करने वाले सैलानियों की संख्या में करीब 75 प्रतिशत तक की गिरावट आई है. सैलानियों की संख्या मात्र 15 से 20 तक सिमट गई है. इसलिए ट्रेन का संचालन रोकना पड़ा. अब मात्र 3 टॉय ट्रेन और एक रेलकार ही पटरी पर दौड़ेगी.

पिछले साल 21 अक्टूबर को दोबारा शुरू हुई टॉय ट्रेन सेवा

करीब 118 साल पुराने कालका-शिमला रेलवे ट्रैक के इतिहास में पिछले वर्ष कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान ट्रेन का संचालन बंद किया गया था. जैसे-तैसे पिछले साल 21 अक्टूबर को विभाग ने शिमला के लिए टॉय ट्रेन सेवा शुरू की थी, लेकिन कोरोना की वजह से अब दोबारा वहीं स्थिति आ गई है. अगर कोरोना मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो एक बार फिर सभी ट्रेनों का संचालन बंद करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ेंःजल्द पूरा होगा परवाणू-सोलन फोरलेन, 95 प्रतिशत काम हुआ पूरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details