हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में 150 फीट खाई में गिरी जेसीबी, एक व्यक्ति की मौत- एक गंभीर घायल - आईजीएमसी शिमला

Shimla JCB Accident: राजधानी शिमला में बड़ा सड़क हादसा सामने आया, जब एक जेसीबी 150 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 1 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका आईजीएमसी शिमला में इलाज चल रहा है.

Shimla JCB Accident
शिमला में खाई में गिरी जेसीबी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 12:41 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 1:11 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में शिमला शहर के साथ लगते इलाके पटगेहर मार्ग पर एक जेसीबी दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में जेसीबी 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जेसीबी सवार 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया है.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी JCB:शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिमला शहर के साथ लगते पटगेहर इलाके में एक जेसीबी लिंक मार्ग बना रही थी कि तभी ऑपरेट प्रेम चंद जेसीबी से अपना नियंत्रण खो बैठा और जेसीबी 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जैसे ही जेसीबी खाई में गिरी तो आसपास के लोग इक्क्ठा हो गए और जेसीबी सवार लोगों को बचाने के लिए दौड़े. हादसे की सूचना लोगों ने फौरन शिमला पुलिस को दी.

ऑपरेटर पर केस दर्ज: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को खाई से निकाला. दोनों को इलाज के लिए फौरन आईजीएमसी शिमला लाया गया. जहां एक को डॉक्टरों ने मृत करार दिया. मृतक की पहचान बंटी ठाकुर के रूप में हुई है. शिमला पुलिस ने ऑपरेटर प्रेम चंद के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि एसपी शिमला संजीव गांधी ने की है.

हिमाचल में सड़क हादसे: हिमाचल में सड़क दुर्घटनाओं में लोग आए दिन अपनी जान गवां रहे हैं. हिमाचल पुलिस विभाग द्वारा जारी एक साल की आईआरडीए रिपोर्ट में चौकाने वाले मामले सामने आए हैं. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एक साल के अंदर हिमाचल में 2400 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसमें 966 लोगों की मौत हुई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 313 सड़क हादसे हुए हैं. दूसरे स्थान पर शिमला में 302 और तीसरे स्थान पर मंडी में 289 सड़क हादसों हुए हैं.

ये भी पढे़ं:Accident In Shimla: संकट मोचन मंदिर के पास पिकअप गाड़ी और कार में टक्कर

Last Updated : Nov 8, 2023, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details