शिमलाः हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में पूरा देश पीड़ित परिवार के लिए न्याय मांग रहा है. देश भर में इस मामले को प्रदर्शन किए जा रहे हैं. हिमाचल में भी विभिन संगठनों ने सड़कों पर उतर कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
राजधानी शिमला में बुधवार को जनवादी महिला समिति ने धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार जल्द से जल्द आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है. महिला जनवादी समिति की उपाध्यक्ष फुलमा चौहान ने कहा कि देश मे मोदी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा का वादा किया था और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था.