हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में अब हर महीने फोन पर ही मिलेगा पानी का बिल, जल निगम ने लोगों से की नंबर दर्ज करवाने की अपील - Online bill payment

शिमला जल निगम लोगों को बड़ी राहत देने जा रहा है. अब मैसेज के जरिए ही जल निगम हर महीने पानी का बिल भेजेगा. इसके लिए शिमला जल निगम ने लोगों से अपने फोन नंबर दर्ज करवाने की अपील की है.

shimla jal prabandhan
shimla jal prabandhan

By

Published : Sep 5, 2020, 4:49 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में अब पानी के बिल के लिए जल निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब मैसेज के जरिए ही जल निगम हर महीने पानी का बिल भेजेगा. शिमला जल निगम ने लोगों से अपने फोन नंबर दर्ज करवाने की अपील की है. साथ ही घर बैठे ही ऑनलाइन बिल का भुगतान भी कर सकेंगे. इसके साथ ही जल निगम हर माह लोगों को बिल देने जा रहा है. इसके लिए निगम ने पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि जल निगम शिमला मार्च से हर माह पानी के बिल देने का दावा किया था, लेकिन कोरोना के चलते मीटर रीडिंग न होने से अब दो माह के भीतर ही लोगों को हर महीने पानी के बिल जारी किए जाएंगे.

जल निगम के एमडी धर्मेंद्र गिल ने कहा कि जल निगम लोगों को फोन पर मैसेज के जरिए बिल भेज रहा है. निगम के पास जिन उपभोगताओं के फोन नंबर है, उन्हें पानी के बिल भेजे जा रहे हैं, लेकिन 15 हजार उपभोगताओं के नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, लोगों को अपने फोन नंबर दर्ज करवाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब जल्द ही शहर के लोगों को हर माह पानी का बिल दिया जाएगा. इसके लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं, कोरोना संक्रमण के चलते मीटर रीडिंग नहीं हो पाई थी और अब जल्द ही हर माह बिल लोगों को दिए जाएंगे.

वीडियो.

बता दें कि शहर में जल निगम के 35 हजार से अधिक पेयजल उपभोक्ता हैं, जिन्हें तीन और छे महीने के पानी के बिल दिए जा रहे हैं. लोगों को भी छह महीने का पानी के बिल एक साथ देने में परेशानी हो रही है. साथ ही निगम घर जा कर पानी के बिल देता है या लोगों को बिल के लिए जल निगम के कार्यालय आना पड़ता है. ऐसे में लोगों को जल निगम बड़ी राहत देने जा रहा है.

पढ़ें:सोलन के युवकों को अफीम बेचने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details