शिमला: राजधानी शिमला में अब पानी के बिल के लिए जल निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब मैसेज के जरिए ही जल निगम हर महीने पानी का बिल भेजेगा. शिमला जल निगम ने लोगों से अपने फोन नंबर दर्ज करवाने की अपील की है. साथ ही घर बैठे ही ऑनलाइन बिल का भुगतान भी कर सकेंगे. इसके साथ ही जल निगम हर माह लोगों को बिल देने जा रहा है. इसके लिए निगम ने पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि जल निगम शिमला मार्च से हर माह पानी के बिल देने का दावा किया था, लेकिन कोरोना के चलते मीटर रीडिंग न होने से अब दो माह के भीतर ही लोगों को हर महीने पानी के बिल जारी किए जाएंगे.
जल निगम के एमडी धर्मेंद्र गिल ने कहा कि जल निगम लोगों को फोन पर मैसेज के जरिए बिल भेज रहा है. निगम के पास जिन उपभोगताओं के फोन नंबर है, उन्हें पानी के बिल भेजे जा रहे हैं, लेकिन 15 हजार उपभोगताओं के नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, लोगों को अपने फोन नंबर दर्ज करवाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब जल्द ही शहर के लोगों को हर माह पानी का बिल दिया जाएगा. इसके लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं, कोरोना संक्रमण के चलते मीटर रीडिंग नहीं हो पाई थी और अब जल्द ही हर माह बिल लोगों को दिए जाएंगे.