शिमला: सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय प्रतिनिधमंडल ने नीदरलैंड की राजधानी एमस्टरडम में आइस-स्केटिंग और आइस वर्ल्ड के निदेशक विश्वराज जडेजा से भेंट की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने शिमला आइस-स्केटिंग रिंक के विकास की संभावनाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि परियोजना को पारदर्शी बोली प्रक्रिया के माध्यम से सरकारी एवं निजी सहभागिता (पीपीपी) पर विकसित किया जाएगा.
शिमला में आइस स्केटिंग रिंक का होगा विस्तार, नीदरलैंड में CM ने आइस वर्ल्ड निदेशक से की मुलाकात
हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने और शिमला आइस स्केटिंग रिंक का विस्तार करने के लिए जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने नीदरलैंड में आइस वर्ल्ड के निदेशक विश्वराज जडेजा से की मुलाकात.
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि शिमला के आइस स्केटिंग रिंक को साल भर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सक्षम बनाया जाएगा. प्रदेश में बायोटेक क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर भी इस दौरान चर्चा हुई.
टाकारा बायो आईएनसी ने राज्य में निवेश पर गहरी रूचि दिखाई. उन्होंने कहा कि इस तरह की सुविधाएं खाद्य प्रसंस्करण के लिए उत्पादों की गुणवत्ता नियंत्रण को सुनिश्चित करेगी. प्रतिनिधिमंडल ने बड़ी कंपनियों से आलू और फलों के भंडारण पर चर्चा करने के लिए ओमिनीवेंट के सदस्यों से भी भेंट की.ओमिनीवेंट हिमाचल प्रदेश में पहले से मौजूद है और सफल भंडारण के लिए प्रौद्योगिकियों का विस्तार करना चाहता है.