शिमला में आइस स्केटिंग का रोमांच आज से शुरू शिमला:पहाड़ों की रानीशिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में आज से आइस स्केटिंग का रोमांच शुरू हो गया. कड़ाके की ठंड के बीच में सुबह ही काफी तादात में बच्चे और युवा बड़ी तादाद में स्केटिंग करने पहुंचे. रैंक में काफी अच्छी बर्फ की परत जम चुकी है. मौसम की बेरुखी के कारण इस बार देरी से सेशन का आगाज हुआ, लेकिन अब रिंक में चारों ओर बर्फ की सतह जम गई है. अभी सुबह के सेशन ही आयोजित किए जाएंगे. आज सुबह 8 बजे सेशन शुरू हुआ और 10 बजे तक सेक्टर्स ने स्केटिंग का आनंद लिया. पहले सत्र के दौरान रिंक में लगभग 25 बच्चों और युवाओं ने सुबह के सेशन में भाग लिया.
आइस स्केटिंग रिंक के सचिव रजत मल्होत्रा ने कहा कि आज सोमवार से इस स्केटिंग के सेशन प्रारंभ हो गए हैं. रिंक में कई दिनों से बर्फ जमने का काम किया जा रहा था, लेकिन मौसम साथ नहीं दे रहा था. वहीं आज सुबह रिंक में बर्फ की अच्छी परत जमी है. फिलहाल सुबह के ही सेशन अभी आयोजित किए जा रहे हैं. सुबह 8 से 10 बजे तक युवा स्केटिंग का आनंद ले सकते हैं.
शिमला में आइस स्केटिंग का रोमांच शुरू उन्होंने कहा कि आज काफी संख्या में युवा पहुंचे हैं. आने वाले दिनों में इस संख्या में बढ़ोतरी होगी. इस बार मौसम की बेरुखी के कारण लगभग 35 सेशन आयोजित होंगे. बीते 15 वर्षों से मौसम की मार के कारण कम सेशन हो रहे हैं. वहीं पहले दिन स्केटिंग करने आये स्केटर नेहा सिंह ने कहा आज वह स्केटिंग करने आई और उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. काफी दिनों से वह इंतजार कर रही थी. वहीं, अविनय और अर्णव तनेजा ने कहा कि काफी दिनों से वह स्केटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन मौसम की बेरुखी के कारण आज वह मौका आया है. जब वह स्केटिंग का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्कूलों में छुट्टियां पड़ गई है. अब पूरे वर्ष भर वह आइस स्केटिंग शुरू होने का इंतजार करते रहते हैं.
शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में कोई भी 300 रुपए देकर एक सेशन में स्केटिंग कर सकता है. हालांकि, स्केटिंग में मासिक शुल्क भी तय किया गया है. आइस स्केटिंग रिंक में सीनियर के लिए 3 हजार रुपए मासिक शुल्क तय किया गया है. वहीं, कपल के लिए 3500, जूनियर के लिए 1800 रुपए फीस तय की गई है. यदि कोई यहां आकर स्केटिंग करना चाहता है तो एक सेशन का चार्ज 300 रुपए रखा गया है. अभी फिलहाल सुबह के सेशन हो रहे हैं. सुबह आठ से दस बजे तक ही स्केटिंग हो रही है.
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! शिमला लक्कड़ बाजार में सोमवार से शुरू होगी आइस स्केटिंग, ट्रायल रहा सफल