हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट की मार झेल रहा HRTC, वॉल्वो शुरू होने पर भी घाटा बरकरार - एचआरटीसी शिमला डिवीजन डीएम दलजीत सिंह

एचआरटीसी अभी भी कोरोना संकट से उभर नहीं पाई है. इस बात का अंदाजा इस बाद बात से लगाया जा सकता है कि एचआरटीसी द्वारा दिल्ली के लिए 3 वॉल्वो बस सेवा शुरू करने के बाद भी आमदनी उस हिसाब से नही निकल पा रही हैं. जैसे कोरोना संकट से पहले होती थी. एचआरटीसी के पास शिमला से वॉल्वो बस की 11 सर्विस दिल्ली से शिमला आती जाती हैं, लेकिन अब कोरोना संकट के बाद जब दिल्ली के लिए वॉल्वो की 3 बस सेवा शुरू की है तो वह भी आधी खाली ही आ जा रही हैं. जिसका सीधा असर निगम की आए पर पड़ रहा है.

Shimla HRTC is incurring losses, शिमला एचआरटीसी घाटे में चल रही है
फोटो.

By

Published : Jan 20, 2021, 7:49 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट सेवा एचआरटीसी अभी भी कोरोना संकट से उभर नहीं पाई है. इस बात का अंदाजा इस बाद बात से लगाया जा सकता है कि एचआरटीसी द्वारा दिल्ली के लिए 3 वॉल्वो बस सेवा शुरू करने के बाद भी आमदनी उस हिसाब से नही निकल पा रही हैं. जैसे कोरोना संकट से पहले होती थी.

बीते सप्ताह सरकार के आदेश के बाद एचआरटीसी ने वॉल्वो की 3 बस सेवा दिल्ली के लिए शुरू कर दी हैं, लेकिन बस अभी भी पृरी भर कर नही आ जा रही है. बस में आने जाने का खौफ साफ दिख रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

वॉल्वो बस की 11 सर्विस दिल्ली से शिमला आती जाती हैं

गौरतलब है कि एचआरटीसी के पास शिमला से वॉल्वो बस की 11 सर्विस दिल्ली से शिमला आती जाती है. जो कि कोरोना संकट से पहले पूरी भर कर आती जाती थी, लेकिन अब कोरोना संकट के बाद जब दिल्ली के लिए वॉल्वो की 3 बस सेवा शुरू की है तो वह भी आधी खाली ही आ जा रही हैं. जिसका सीधा असर निगम की आए पर पड़ रहा है.

3 वॉल्वो भी भर कर नहीं आ रही हैं

इस सम्बंध में एचआरटीसी शिमला डिवीजन के डीएम दलजीत सिंह ने बताया कि कोरोना से पहले जो लाभ निगम को वॉल्वो बस से हो रही थी वह अब घट गई है. उनका कहना था कि शिमला से दिल्ली के लिए 11 में से 3 वॉल्वो बस सेवा शुरू की गई हैं, लेकिन वह भी घाटे में जा रही है. उनका कहना था कि 3 वॉल्वो भी भर कर नहीं आ रही है जिससे अभी घाटा ही चला हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details