शिमला:हिमाचल प्रदेश में बस हादसे के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर बार एचआरटीसी की बस कही न कही हादसे का शिकार हो जाती है. ताजा मामला शिमला जिले ठियोग का है. जहां आज सुबह लेलूपुल के पास हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस पलट गई. जिससे बस में सवार 18 यात्रियों को चोटें आई है. घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल ले जाया गया है.
जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस (HP 03 6127) सुबह 8 बजे करीब शिमला से थरोच जा रही थी. सुबह 10:30 बजे बस अनियंत्रित होकर ठियोग के सैंज में सड़क से नीचे जा गिरी. जिसमें 18 लोग घायल हो गए. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. घायलों में बस ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल है. घायलों को उपचार के लिए थियोग सिविल अस्पताल लाया गया है. दुर्घटना उस समय हुई जब बस सैंज के लेलूपुल से चौपाल के लिए रवाना हुई, लेकिन लेलूपुल के पास एक छोटी पुलिया पर चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से बाहर जा गिरी. गनीमत यह रही कि बस दुर्घटना स्थल के साथ लगते छोटे नाले में जाकर रुक गई. बस में अधिकतर लोगों को हल्की चोट आई है. सूचना पर एसडीएम ठियोग और डीएसपी घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घायलों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया.