हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla Bus Accident: ठियोग में HRTC बस हादसे का शिकार, 18 यात्री घायल

शिमला के ठियोग में आज सुबह लेलूपुल में एचआरटीसी बस हादसे का शिकार हो गई. लेलूपुल के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 18 सवारियों को चोटें आई है. घायलों का ठियोग अस्पताल में उपचार चल रहा है. पढ़िए पूरी खबर...(Shimla Bus Accident) (Shimla HRTC Bus Accident) (BUS Accident in Theog).

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 1:00 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 2:44 PM IST

अनियंत्रित होकर बस पलटी

शिमला:हिमाचल प्रदेश में बस हादसे के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर बार एचआरटीसी की बस कही न कही हादसे का शिकार हो जाती है. ताजा मामला शिमला जिले ठियोग का है. जहां आज सुबह लेलूपुल के पास हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस पलट गई. जिससे बस में सवार 18 यात्रियों को चोटें आई है. घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल ले जाया गया है.

जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस (HP 03 6127) सुबह 8 बजे करीब शिमला से थरोच जा रही थी. सुबह 10:30 बजे बस अनियंत्रित होकर ठियोग के सैंज में सड़क से नीचे जा गिरी. जिसमें 18 लोग घायल हो गए. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. घायलों में बस ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल है. घायलों को उपचार के लिए थियोग सिविल अस्पताल लाया गया है. दुर्घटना उस समय हुई जब बस सैंज के लेलूपुल से चौपाल के लिए रवाना हुई, लेकिन लेलूपुल के पास एक छोटी पुलिया पर चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से बाहर जा गिरी. गनीमत यह रही कि बस दुर्घटना स्थल के साथ लगते छोटे नाले में जाकर रुक गई. बस में अधिकतर लोगों को हल्की चोट आई है. सूचना पर एसडीएम ठियोग और डीएसपी घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घायलों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया.

बस एक्सीडेंट में 18 यात्री हुए घायल

बता दें कि आये दिन हिमाचल में एचआरटीसी बस एक्सीडेंट के मामले सामने आते रहते हैं. जून महीन में शिमला के रोहड़ू में एचआरटीसी बस हादसे का शिकार हो गई थी. जिसमें कई यात्री घायल हो गए. इस बस हादसे कारण ब्रेक फेल होना बताया गया था. वहीं, जून महीने में ही मंडी जिले में एचआरटीसी बस एक्सीडेंट हुई थी. हादसे के वक्त बस में 30 से 35 यात्री सवार थे. इसका कारण भी बस का ब्रेक फेल होना बताया गया था. ऐसे में आगे इस तरह की घटना न हो इसके लिए एचआरटीसी बसों को दुरुस्त करने और ड्राइवरों को सावधानी से बस चलाने की जरुरत है. ताकि, पैसेंजरों की जिंदगी से खिलवाड़ न हो.

ये भी पढ़ें:Kinnaur Landslide: निगुलसारी में NH 5 पर फिर से लैंडस्लाइड, हाईवे का 200 मीटर हिस्सा धंसा, सेब-सब्जियों से लदे ट्रक सहित कई गाड़ियां फंसी

Last Updated : Sep 8, 2023, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details