शिमलाः विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर इस बार यात्रियों को फेस्टिवल सीजन के दौरान दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा. फेस्टिवल सीजन के आते ही रेलवे प्रशासन ने हॉलीडे स्पेशल कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी है.
27 सितंबर से शुरू होगी कालका शिमला हॉलीडे स्पेशल ट्रेन, जानिए इस साल क्या है खास - कालका शिमला हॉलीडे स्पेशल ट्रेन
फेस्टिवल सीजन के चलते हॉलीडे स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू कर दी जाएगी. इस बार हॉलीडे स्पेशल ट्रेन सेवा 2 हफ्ते की देरी से शुरू हुई है, लेकिन फेस्टिवल सीजन से पहले ही रेलवे के पास काफी संख्या में टिकट बुक हो चुके हैं.
जानकारी के अनुसार कालका-शिमला ट्रैक पर 27 सितंबर से 30 अक्टूबर तक हॉलीडे स्पेशल चलाई जाएगी. 6 डिब्बों वाली हॉलीडे स्पेशल में 5 मोडिफाइड एफसीजेड रेल कोच और एक एफसी जेडएलआर कोच लगा होगा. स्पेशल ट्रेन कालका से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर चलेगी. हर बार ट्रैक पर फेस्टिवल सीजन के दौरान 15 सितंबर से ही हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाई जाती थी लेकिन इस बात यह 27 सितंबर से सेवा शुरू हुई है. इस बार हॉलीडे स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू करने में दो सप्ताह की देरी हुई है और इस बार एक ही गाड़ी ट्रैक पर चलाई जा रही है.
राजधानी शिमला में नवरात्रि के दौरान प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर में दुर्गा पूजा के लिए बहुत से पर्यटक दूर-दूर से शामिल होने के लिए पहुंचते हैं. कोलकाता में दुर्गा पूजा की छुट्टियों के चलते यहां से बहुत से पर्यटक रेल मार्ग से होते हुए राजधानी शिमला का रुख करते हैं.इस बार भी फेस्टिवल सीजन से पहले ही रेलवे के पास काफी संख्या में टिकट बुक हो चुके हैं, ऐसे में ट्रैक पर यात्रियों की आवाजाही को बढ़ता हुआ देखते हुए रेलवे ने कालका शिमला ट्रैक पर एक हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चला दी है.