हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी ने अश्लील वीडियो भी किया वायरल

Shimla Girl Rape Case: शिमला में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. साथ ही आरोपी पर युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने का भी आरोप है. मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 6:42 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना शिमला जिले केउपमंडल बंगाणा का है. जहां एक युवती को शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म करने साथ ही अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने आरोपी की चचेरी बहन के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे मामले में आरोपी का साथ देने की बात कही है.

पीड़ित युवती का आरोप है कि उपमंडल बंगाणा के ही एक युवक ने साल 2019 में उस पर दोस्ती करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. जब वह 11वीं की छात्रा थी, लेकिन उसने युवक के प्रस्ताव को टाल दिया. इसके बाद युवक ने युवती को आत्मघाती कदम उठाने की बात कह कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, जिससे दवाब में आकर युवती ने उसके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया.

दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी तो आरोपी युवक ने युवती के सामने से शादी का प्रस्ताव रखा. उससे किसी भी प्रकार से कोई जाति भेदभाव नहीं होने की बात कही. इसके बाद युवक ने कई बार युवती को अपने घर और होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया. इसी दौरान आरोपी ने हिडन कैमरा से अश्लील वीडियो भी बना लिया और बाद में युवती से शादी करने से भी इनकार कर दिया.

हालांकि, इसके बाद युवती ने भी कोई कदम नहीं उठाया, लेकिन अब युवती के चाचा ने किसी वेबसाइट पर पीड़िता का कोई वीडियो देखा, तब पीड़िता के चाचा ने मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी. वहीं, युवती ने बताया कि इसके बाद वीडियो डिलीट करने के बहाने आरोपी ने उसे गेस्ट हाउस बुलाया और फिर से जबरन शारीरिक संबंध बनाया. युवती का आरोप है कि जब शादी के बारे में उसने युवक से बोला, तो छोटी जाति की बात कहते हुए शादी से इनकार कर दिया.

युवती का आरोप है कि युवक ने उसकी अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया है, जो सोशल साइट पर देखा गया है. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने घटना के संबंध में पुलिस को शिकायत सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:HRTC में किराया न देने पर कंडक्टर से विवाद, बीच-बचाव करने आए व्यक्ति पर चाकू से हमला, आरोपी 3 दिन की रिमांड पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details