शिमला: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए दिन ठगी के दर्ज हो रहे हैं. राजधानी शिमला से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति पर बेटे की पढ़ाई के नाम पर पैसे ठगने का आरोप लगा है. शिमला के संजौली में एक व्यक्ति द्वारा बेटे की पढ़ाई के लिए उधार लिए गए पैसे वापस न लौटाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर शिमला पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायतकर्ता के अनुसार उसने आरोपी को उसके बेटे की पढ़ाई के लिए 26 लाख 20 हजार रुपए उधार में दिए थे, जिसे वापस करने में आरोपी आनाकानी कर रहा है. शिकायत के आधार पर पुलिस थाना ढली में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में तहकीकात की जा रही है.
शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ढली में संजौली निवासी प्रवीण ठाकुर ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसने आरोपी संजौली निवासी रविंद्र शर्मा को उसके बेटे की पढ़ाई के लिए 26 लाख 20 हजार रुपए उधार दिए थे. उसने पुलिस को दी शिकायत में ये बताया कि उसने आरोपी को अलग-अलग टाइम में किस्तों में 26.20 लाख रुपए उधार दिए थे. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि अब अपनी राशि वापस मांगने पर रविंद्र शर्मा टालमटोल कर रहा है.