शिमला:हिमाचल के जिला शिमला में आगजनी के मामले नहीं थम रहे हैं. ताजा मामले में रोहड़ू के चिड़गांव में एक दो मंजिला मकान में आग लग गई. आग से मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज करीब 5:00 बजे तहसील चिड़गांव के गंवसारी गांव में आग लगने से स्थानीय निवासी केदारनाथ का दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया है. मौके पर गांव के स्थानीय निवासियों व अग्निशमन के कर्मचारियों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है.
बताया जा रहा है कि शाम 5:00 के लगभग लोगों ने मकान से धुंआ उठता देखा तो आग बुझाने दौड़े. हवा तेज होने के कारण हाथ तेजी से फैलने लगी. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और साथ में अग्निशमन विभाग को सूचना दी. अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आप बुझाना शुरू किया, लेकिन दो मंजिला मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया. विभाग ने साथ लगते मकान को बचा लिया है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लगा है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.