शिमला: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में आए दिन आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में गुरुवार को ठियोग में एक उचित मूल्य की दुकान में अचानक आग लग गई. हालंकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
डेढ़ लाख का नुकसान: प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को ठियोग में आज सुबह करीब 10 बजे एक उचित मूल्य की दुकान में अचानक आग लग गई. लोगों ने जब दुकान से धुंआ उठते देखा तो आग बुझाने की कोशिशों में लग गए. फायर ब्रिगेड को आगजनी के बारे में सूचित किया गया. अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. राशन डिपो होल्डर पुनीत कुमार ने भी आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट ही बताई है. फूड सप्लाई इंस्पेक्टर रंजना सूद ने आगजनी में डेढ़ लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया है.
ठियोग की उचित मूल्य की दुकान में लगी आग गैस सिलेंडर ओर शार्ट सर्किट मुख्य कारण: अग्निशमन विभाग शिमला के अनुसार शिमला जिले में आगजनी का मुख्य कारण गैस सिलेंडर और शॉर्ट सर्किट रहा है. शिमला अग्निशमन अधिकारी मंसाराम ने बताया कि बीते दिनों में शहर में 6 आगजनी के मामले सामने आए हैं. जिनमें ढली और लक्कड़ बाजार में आग से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि 23 मार्च को आईजीएमसी शिमला में भी भयंकर अग्निकांड हुआ था. गनीमत रही थी कि उस वक्त समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ा नुकसान होने से बच गया. अग्निशमन विभाग शिमला ने लोगों से अपील की है कि एलपीजी गैस का इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतें. जबकि बिजली के तारों के आसपास भी कोई जलती हुई माचिस की तीली या बीड़ि सिगरेट न फेंके. इससे आग लगने की खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढे़ं:Shimla Fire Incident: ठियोग में भीषण अग्निकांड, एक बुजुर्ग जिंदा जला, आग की चपेट में आने से 2 गायों की भी मौत