शिमला: हिमाचल प्रदेश अग्निकांड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शिमला जिले में भी विभिन्न जगहों पर आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें हजारों लाखों की संपत्ति चंद मिनटों में जलकर स्वाह हो जा रही है. ताजा मामला राजधानी के उपनगर संजौली के इंजन घर का है. यहां एक दो मंजिला मकान भीषण आग की भेंट चढ़ गया, जिसमें एक व्यक्ति झुलस गया है. आग में झुलसे व्यक्ति को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया. वहीं, इस अग्निकांड में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है.
देर रात लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को रात करीब 11:50 बजे इंजन घर संजौली में एक दो मंजिला पुराने मकान में सिलेंडर फटने से आग लग गई. आग इतनी ज्यादा भयंकर थी की पलभर में ही पूरा मकान आग की चपेट में आ गया और घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, भयंकर अग्निकांड को देखते हुए इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और आग बुझाने में जुट गए. अग्निकांड की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से रात करीब 1 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.
12 परिवार बेघर हुए: हालांकि आग बुझाने के बावजूद आग दो बार फिर से भड़क गई. इसके बाद सुबह सवा चार बजे के आसपास आग पर पूरी तरह कंट्रोल पाया गया. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर छह सिलेंडर को बाहर निकाला. आधी रात लगी इस आग में लोग अपना सामान भी बाहर नहीं निकाल पाए और 12 से ज्यादा परिवार बेघर हो गए हैं.