शिमला: राजधानी शिमला के बाजारों, माल रोड और रिज मैदान पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. खास कर पर्यटक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं, अब मास्क न पहनने वालों के प्रति जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है. अधिकारी खुद सड़कों पर उतर गए हैं. पुलिस के दल भी जगह जगह लोगों को जागरूक कर रहे हैं और नियमों की अवेहलना पर चालान भी काटे जा रहे हैं.
वहीं, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार देश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय समिति ने शुक्रवार को बालूगंज, टुटू, ढेंडा, हीरानगर, बनुटी और घनाहट्टी के बाजारों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान समिति ने आम जन मानस और दुकानदारों को कोविड नियमों के बारे जागरूक करने के साथ-साथ लापरवाही बरत रहे लोगों और दुकानदारों के चालान भी किए.
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार यह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क आवश्यक पहनें, उचित दूरी बनाए रखें और समय पर सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों का आवश्यक रूप से पालन करें.
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालूगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टुटू, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बनुटी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घनाहट्टी का भी दौरा किया. वहां कोविड से संबंधित अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए किए गए उपायों को देखने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों से वैक्सीनेशन की स्थिति का जायजा भी लिया. साथ ही कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता भी जांची.
औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे अधिकारी. राहुल चौहान ने स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को लोगों की वैक्सीनेशन करवाने के दौरान कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए. उन्होंने हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक प्रसंग लिमिटेड के मजदूरों और कर्मचारियों को जागरूक करते हुए बताया कि वैक्सीन के साथ साथ मास्क एवं सामाजिक दूरी आवश्यक है. तभी हम कोरोना महामारी से बच सकते हैं. इस दौरान कोविड नियमों की अवहेलना करने वाले और मास्क न पहनने वाले लोगों के 23 चालान किए गए.
औचक निरीक्षण के दौरान काटे गए चालान. राहुल चौहान ने आम जनता से अपील करते हुए बताया कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से तीसरी लहर का अंदेशा जताया जा रहा है. सभी लोग कोरोना वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क का सही से प्रयोग करें, सामाजिक दूरी बनाए रखें, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में मत जाएं और सरकार द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों का पालन करें ताकि कोरोना महामारी से जिला शिमला, प्रदेश और देश को बचाया जा सके.
औचक निरीक्षण के दौरान काटे गए चालान निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रमणीक शर्मा भी साथ रहे. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि समिति द्वारा समय समय पर इस तरह के औचक निरक्षण अलग अलग स्थानों पर निरंतर किए जाएंगे और लापरवाही बरतने वालो पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. साथ ही लोगों को महामारी के प्रति जागरूक भी किया जायेगा.
इसके अलावा शिमला एसडीएम मनजीत भी औचक निरीक्षण के दौरान माल रोड और लोअर बाजार पहुंचे. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने दुकानदारों को 50 फीसदी से ज्यादा ग्राहकों को दुकानों के अंदर न आने देने के निर्देश दिए. एसडीएम मनजीत ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत लोगों को कोविड नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी कोविड का खतरा टला नहीं है, ऐसे में कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है
ये भी पढ़ें-इंदिरा गांधी खेल परिसर में दर्शन के लिए रखा गया पूर्व सीएम का अस्थि कलश, लोगों ने दी पुष्पांजलि