शिमलाःगुरुवार को जिलाशिमला के नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शिमला के बचत भवन में किया गया. डीसी आदित्य नेगी ने नव निर्वाचित जिला परिषद के सभी सदस्यों को पहले प्रमाण पत्र दिए. इसके बाद पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई.
शपथ समारोह में जिला परिषद के सभी 24 सदस्य मौजूद रहे. शिमला के उपायुक्त ने 1 फरवरी को नवनिर्वाचित सदस्यों की पहली बैठक बुलाई है. इसके बाद 4 फरवरी को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. इसमें दो तिहाई सदस्यों का होना जरूरी है.
युवाओं से विकास की उम्मीदः भारद्वाज
इस दौरान प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिरकत की. भारद्वाज ने सभी नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को बधाई दी. सुरेश भारद्वाज ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को प्रदेश सरकार की ओर से विकास के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही.