हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की जयंती पर शिमला जिला प्रशासन एक सप्ताह तक करेगा कार्यक्रम का आयोजन - महात्मा गांधी जी के सिद्धांत

शनिवार को जिला प्रशासन शिमला द्वारा उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बचत भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन, चरित्र, शिक्षा, सिद्धांत एवं स्वतंत्रता प्राप्ति के संघर्ष पर आधारित वृत चित्र 'मोहन से महात्मा राष्ट्र निर्माण और महात्मा गांधी' दिखाया गया. सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों की अनुपालना करते हुए उपायुक्त कार्यालय परिसर के लगभग सौ से अधिक महिला एवं पुरुष अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस वृत चित्र का अवलोकन किया.

Shimla district administration will organize a program for a week on the birth anniversary of Mahatma Gandhi
फोटो.

By

Published : Sep 26, 2020, 5:34 PM IST

शिमला: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर शिमला जिला प्रशासन एक सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित करेगा. इसके तहत शनिवार को जिला प्रशासन शिमला द्वारा उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बचत भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन, चरित्र, शिक्षा, सिद्धांत एवं स्वतंत्रता प्राप्ति के संघर्ष पर आधारित वृत चित्र 'मोहन से महात्मा राष्ट्र निर्माण और महात्मा गांधी' दिखाया गया.

सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों की अनुपालना करते हुए उपायुक्त कार्यालय परिसर के लगभग सौ से अधिक महिला एवं पुरुष अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस वृत चित्र का अवलोकन किया.

वीडियो.

सहायक आयुक्त उपायुक्त डॉ. पूनम ने बताया कि आज जिला के 405 माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के व्हाट्सऐप से जुडे़ लगभग 36 हजार विद्यार्थियों को यह वृत चित्र सांझा किया गया, जिसमें से 25 हजार 548 विद्यार्थियों ने यह वृत चित्र देखा.

डॉ. पूनम ने कहा कि हमें महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों को अपने निजी जीवन में भी अपनाने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता, गरिमा और समानता महात्मा गांधी के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है. शांति, अहिंसा, सहिष्णुता और सद्भाव जैसी शिक्षा देश व दुनिया को रास्ता दिखा रही है.

उन्होंने बताया कि इस कड़ी के तहत आयोजित कार्यक्रमों में खादी ग्राम उद्योग एवं ग्रामीण उद्योग विभाग द्वारा महात्मा गांधी के स्वदेशी एवं खादी पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. नेहरू युवा केन्द्र द्वारा वर्चुअल तकनीक व गांव में जाकर महात्मा गांधी के सामाजिक राजनैतिक जीवन व विभिन्न आंदलनों एवं महात्मा गांधी की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

उन्होंने बताया कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा महात्मा गांधी की शिमला आगमन एवं राजनैतिक जीवन के संबंध में प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जबकि नगर निगम द्वारा रिज व अन्य क्षेत्रों में स्थित एलसीडी स्क्रीन पर महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित वृत चित्रों का प्रसारण व भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा इस संबंध में प्रदर्शनी एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम के अतिरिक्त नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान, सूचना एवं जन सम्पर्क तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details