शिमलाः जिला में कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन फोक मीडिया का सहारा ले रहा हैं. शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय शिमला के कलाकारों ने सब्जी मंडी, लक्कड़ बाजार, माल रोड में लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया गया.
इसमें लोकनाट्य कलाकार के पात्र चतर सिंह लम्बरदार ने लोगों को सही तरीके से मास्क लगाने हाथों का सैनिटाइज करने और निरंतर हाथों को धोना, 2 गज की दूरी के नियमों को अपनाने आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलने के प्रति जागरूक करने की जानकारी संदेश दिया.
शिमला जिला लोक संपर्क अधिकारी संजय सूद ने बताया कि निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आदेशों के अनुसार कोरोना जागरूक अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोकनाट्य करियाला के इस चरित्रों के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव और इस संबंध में उपयोग में लाने वाली सावधानियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
लोकनाट्य के जरिए किए जाएगा जागरूक