शिमला: जिला उपायुक्त अमित कश्यप सोमवार को अचानक शिमला के लक्कड़ बाजार पहुंचे. इस दौरान डीसी ने सब्जी-फलों के दामों को लेकर जानकारी ली. इस दौरान कई फल के दुकानों पर तय रेट से ज्यादा दाम वसूले जा रहे थे. उपायुक्त ने मौके पर ही फल विक्रेताओं के चालान भी किए और पुलिस को ज्यादा दाम लेने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए.
उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि शहर में कई सब्जी और फल विक्रेताओं द्वारा अधिक दाम वसूले जा रहे हैं. आज लक्कड़ बाजार में अंगूर 120 रुपये प्रति किलो बेचे जा रहे हैं, जबकि तय दाम 94 रुपये प्रति किलो है. उन्होंने कहा कि ऐसे फल विक्रेताओं का चालान करने के साथ-साथ पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.