हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद एक्शन मोड में DC शिमला, टीम के साथ ओल्ड बस स्टैंड का किया निरीक्षण - corona cases in himachal

शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी अपनी पूरी टीम के साथ अचानक ओल्ड बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे जहां बसों, दुकानों ढाबों का निरीक्षण किया. आदित्य नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बीते दिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बंदिशें बढ़ा दी गई है और 50 फीसदी से ज्यादा बसों में सवारियां नहीं बिठाई जा सकती है. लोग शहर में लोग ओर बस संचालक सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं या नहीं यह जानने के लिए आज एडीसी, एडीएम के साथ बस स्टैंड सहित पंचायत भवन का दौरा किया गया.

shimla dc aditya negi surprise inspection
DC शिमला

By

Published : Apr 21, 2021, 6:51 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है. बुधवार को छुट्टी के दिन शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी अपनी पूरी टीम के साथ अचानक ओल्ड बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे जहां बसों, दुकानों ढाबों का निरीक्षण किया.

डीसी शिमला ने किया औचक निरीक्षण

इस दौरान काफी दुकानदार बिना मास्क के दुकानों में सामान देते नजर आए जिनका मौके पर ही चालान किया गया और काफी निजी बसों में भी 50 फीसदी से ज्यादा लोग बिठाए गए थे जिनका मौके पर चालान किया गया और बस चालकों को कोविड नियमों और 50 फीसदी से ज्यादा सवारियां बसों में न बिठाने की चेतावनी भी दी गई.

अपनी पूरी टीम के साथ ओल्ड बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी.

डीसी शिमला ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बीते दिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बंदिशें बढ़ा दी गई है और 50 फीसदी से ज्यादा बसों में सवारियां नहीं बिठाई जा सकती है. लोग शहर में लोग ओर बस संचालक सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं या नहीं यह जानने के लिए आज एडीसी, एडीएम के साथ बस स्टैंड सहित पंचायत भवन का दौरा किया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने को कहा गया और का जो लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके चालान भी काटे गए. जिला में कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं, ऐसे में आने वाले समय में जरूरत पड़ी तो और शक्ति बरती जा सकती. उन्होंने कहा कि आज जिला के सभी एसडीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उन्हें अपने क्षेत्र में नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं.

अपनी पूरी टीम के साथ ओल्ड बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी.

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला में स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठे सवाल, कोरोना संक्रमित ने वीडियो बना खोली पोल

शिमला में शनिवार और रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद

वहीं, शिमला जिला में भी शनिवार और रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. जिला उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत राजधानी शिमला सहित पूरे जिला में आवश्यक वस्तुओ की दुकानों के अलावा अन्य बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. इसको लेकर निर्देश जारी किए गए हैं और सभी एसडीएम को भी इन निर्देशों का पालन करवाने को कहा गया है. यदि कोई उलंघन करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:लाहौल-स्पीति के सिस्सू में बनेगा देश का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम, जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details