हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू का जायजा लेने के लिए फील्ड में उतरे डीसी शिमला, बाजारों में किया औचक निरीक्षण

सोमवार को उपायुक्त आदित्य नेगी ने संजौली, छोटा शिमला, ढली और मशोबरा क्षेत्र के बाजारों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दोपहर एक बजे तक दुकानें बन्द न करने वाले दुकानदारों को चेतावनी भी दी. साथ ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सहयोग की अपील की .

shimla dc corona cerfew
फोटो

By

Published : May 11, 2021, 9:27 AM IST

शिमला:कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हिमाचल में कर्फ्यू लगाया गया है. नियमों का पालन करवाने के लिए उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने खुद ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में जाकर स्थिति का जायजा लिया.

उपायुक्त आदित्य नेगी ने किया बाजारों का औचक निरीक्षण

उपायुक्त ने संजौली, छोटा शिमला, ढली और मशोबरा क्षेत्र के बाजारों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक बजे तक दुकानें बन्द न करने वाले दुकानदारों को चेतावनी भी दी. साथ ही कोरोना कर्फ्यू की अनुपालना और संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सहयोग की अपील की .

लोगों से सहयोग की अपील की

उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ सामान्य नागरिक भी इस संक्रमण को रोकने में सहयोग करें. बेवजह घर से बाहर न निकलें. मास्क का प्रयोग करें. सामान खरीदते समय उचित दूरी बनाए रखें. हाथों की सफाई और सेनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने फल सब्जी विक्रेताओं को ताजे फल, सब्जी रखने और सही दाम पर बेचने के निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान उमंडालधिकारी शहरी मनजीत शर्मा भी मौजूद रहे .

ये भी पढ़ें-कांग्रेस प्रवक्ता ने जताया कोरोना वॉरियर्स का आभार, सरकार की व्यवस्थाओं को बताया विफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details