शिमला:कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हिमाचल में कर्फ्यू लगाया गया है. नियमों का पालन करवाने के लिए उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने खुद ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में जाकर स्थिति का जायजा लिया.
उपायुक्त आदित्य नेगी ने किया बाजारों का औचक निरीक्षण
उपायुक्त ने संजौली, छोटा शिमला, ढली और मशोबरा क्षेत्र के बाजारों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक बजे तक दुकानें बन्द न करने वाले दुकानदारों को चेतावनी भी दी. साथ ही कोरोना कर्फ्यू की अनुपालना और संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सहयोग की अपील की .