शिमला: प्रदेश में एचआरटीसी की बदहाली के लिए माकपा ने प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इसी मुद्दे पर माकपा ने सरकार व प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को माकपा ने एमडी ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.
माकपा के नेता राकेश सिंघा ने कहा कि एचआरटीसी की लापरवाही आम आदमी पर भारी पड़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि दूरदराज इलाकों में बसें बन्द है और लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. उन्होंने कहा कि चालक परिचालक के 1000 के लगभग पद खाली पड़े हैं लेकिन सरकार उसे नहीं भर रही है.