हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंदिरा गांधी खेल परिसर में दर्शन के लिए रखा गया पूर्व सीएम का अस्थि कलश, लोगों ने दी पुष्पांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद उनकी अस्थियों को प्रदेश भर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जा रहा है. इसी के तहत शिमला में भी लोगों के दर्शन के लिए वीरभद्र सिंह के अस्थि कलश को रखा गया जहां लोगों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि
वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 16, 2021, 3:59 PM IST

शिमला: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद उनकी अस्थियों को प्रदेश भर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जा रहा है. राजधानी शिमला में भी शुक्रवार को इंदिरा गांधी खेल परिसर में लोगों के दर्शन के लिए वीरभद्र सिंह के अस्थि कलश को रखा गया जहां पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सहित शहर के लोगों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया गया.

शहरी कांग्रेस द्वारा कृष्णा नगर कांग्रेस कार्यालय, संजौली में अस्थि कलश को अंतिम दर्शन के रखा जाएगा जिसके बाद शनिवार को सतलुज में आस्थियों का विसर्जन किया जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद रामपुर में अंतिम संस्कार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था और और प्रदेश से काफी लोग उनका अंतिम दर्शन करने नहीं पहुंच पाए थे जिसको देखते हुए अंतिम दर्शन के लिए पूरे प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर बीते दिन अस्थि कलश भेजे गए हैं.

कुलदीप राठौर ने कहा कि लोगों के दर्शन के बाद शनिवार को नदियों में आस्थियों को विसर्जित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का हिमाचल के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. कांग्रेस उनके योगदान को हमेशा याद रखेगी.

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश जनारथा ने कहा कि शनिवार को सुबह 10 बजे हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों में हर ब्लॉक पर नदियों में अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने बिना भेदभाव के प्रदेश का विकास करवाया है जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता.

वीडियो.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का 8 जुलाई को आईजीएमसी शिमला में निधन हो गया था जिसके बाद शिमला के रिज मैदान और कांग्रेस कार्यालय में शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. इसके बाद रामपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया था और अब आज उनकी अस्थियों को विसर्जन के लिए हरिद्वार ले जाया गया है जहां पर शनिवार को सुबह 10:00 बजे उनकी अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर गांधी चौक पर पहुंचा वीरभद्र सिंह का अस्थि कलश, लोगों ने दी पुष्पांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details