हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने मनाई सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती, श्रद्धांजलि देकर उनके योगदान को किया याद - सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि

कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष जैनब चंदेल और युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया.

subhash chadra bose anniversary
कांग्रेस ने मनाई सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती

By

Published : Jan 23, 2020, 4:42 PM IST

शिमला:देशभर में सुभाषचंद्र बोस की 123वीं जयंती मनाई जा रही है. हिमाचल में भी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर सुभाषचंद्र बोस के योगदान को याद किया गया. वहीं, कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी कार्यकर्ताओं ने सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस मौके पर प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष जैनब चंदेल और युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया गया.

वीडियो.

जैनब चंदेल ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई साथ ही उनके योगदान को याद किया गया. उन्होंने कहा कि देश नेता जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता है. देश को आजाद करवाने में उनका बड़ा योगदान रहा है और आज की युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है.

नेता जी ने लोगों को एकत्रित कर आजादी के लिए बड़ा आंदोलन खड़ा किया था. सुभाष चंद्र बोस देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ गए है और उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. जैनब चंदेल ने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए वे हमेशा प्रेणना स्रोत बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें:शादी करवाने का झांसा देकर फिर ठगे 80 हजार, नई नवेली दुल्हन फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details