हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने मनाया 136वां स्थापना दिवस, शिमला में निकाली गई तिरंगा यात्रा - 2022 विधानसभा चुनाव की खबरें

136वां कांग्रेस स्थापना दिवस पर राजधानी शिमला स्थित राजीव भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पार्टी कार्यालय के बाहर तिरंगा फहराया गया इसके बाद ओल्ड बस स्टैंड तक तिरंगा यात्रा निकाली गई.

shimla congress.
कांग्रेस ने मनाया 136वां स्थापना दिवस

By

Published : Dec 28, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 5:48 PM IST

शिमला:देश भर में कांग्रेस 136वां स्थापना दिवस मना रही है. राजधानी शिमला में सोमवार को पार्टी कार्यालय राजीव भवन में सेवा दल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने तिरंगा फहराया जिसके बाद कांग्रेस कार्यालय से लेकर ओल्ड बस स्टैंड गुरुद्वारा तक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें सेवा दल और कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए इस मौके पर अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कार्यकर्ताओं और पढ़ाधिकारियो को कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक ले जाने के निर्देश दिए.

शिमला में निकाली गई तिरंगा यात्रा

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि देश को आजाद करवाने में कांग्रेस ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके नेताओं ने देश की एकता और अखंडता के लिए बलिदान दिया है.

राजधानी शिमला में निकाली गई तिरंगा यात्रा.

ए ओ ह्यूम ने रखी कांग्रेस पार्टी की नींव

राठौर ने कहा कि कि आज के दिन 28 दिसंबर 1885 को ब्रिटिश राज के दौरान भारतीय सेवा के अधिकारी ए ओ ह्यूम ने कांग्रेस पार्टी की नींव रखी थी जिसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नाम दिया गया था. उन्होंने कहा कि देश में 1857 की क्रांति इसी पार्टी के बैनर तले लड़ी गई थी और 1947 में आजादी के बाद कांग्रेस भारत की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी बनकर सामने आई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की प्रधानमंत्री दिए जिसकी वजह से देश विकास के पथ पर अग्रसर हुआ. आज देश में की एकता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और सांप्रदायिक की राजनीति की जा रही है.

कांग्रेस ने मनाया 136वां स्थापना दिवस.

2022 में कांग्रेस की बनेगी सरकार: राठौर

राठौर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभा रही है और सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है और आने वाले समय में कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कांग्रेस पूरा प्रयास करेगी और 2022 में कांग्रेस प्रदेश में दोबारा पर सत्ता पर काबिज होगी.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:ऊना कांग्रेस ने पार्टी का 136 वां स्थापना दिवस मनाया, जिलाध्यक्ष ने सरकार को घेरा

Last Updated : Dec 28, 2020, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details