हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla News: शिमला में रेस्टोरेंट के पिज्जा में निकला कॉकरोच, भड़के पर्यटकों ने पुलिस से की शिकायत - शिमला कॉकरोच न्यूज

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मॉल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के पिज्जा में कॉकरोच पाया गया. लुधियाना से शिमला घूमने पहुंचे पर्यटक सौरभ अरोड़ा ने कॉकरोच मिलने की शिकायत मॉल रोड स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में की. सौरभ ने फूड इंस्पेक्टर को भी फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. वहीं, मीडिया भी मामले पर फूड इंस्पेक्टर से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. (Shimla Cockroach Found In Pizza Restaurant) (Shimla News).

pizza cockroach shimla
शिमला में रेस्टोरेंट के पिज्जा में निकला कॉकरोच

By

Published : Aug 7, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 4:16 PM IST

शिमला में रेस्टोरेंट के पिज्जा में निकला कॉकरोच

शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मॉल रोड स्थित नामी रेस्टोरेंट में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मॉल रोड पर जीरो डिग्री नाम के रेस्टोरेंट में पिज्जा में कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया है. लुधियाना से आए दंपति ने माल रोड स्थित इस नामी रेस्टोरेंट में पिज्जा आर्डर किया, जब दंपति उसे खाने लगे उस समय पिज्जा में कॉकरोच निकला. दंपति ने मैनेजर से इसकी शिकायत की साथ ही माल रोड स्थित पुलिस कंट्रोल में भी शिकायत की.

फूड इंस्पेक्टर नहीं उठा रहे फोन: इस दौरान पर्यटकों ने हंगामा किया. दंपति ने कहा इस तरह के नामी रेस्टोरेंट में स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले को लेकर फूड इंस्पेक्टर से संपर्क साधने के भी प्रयास किया, लेकिन फूड इंस्पेक्टर द्वारा फोन नहीं उठाया गया. वहीं, मीडिया भी मामले पर फूड इंस्पेक्टर से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है.

पिज्जा में निकला कॉकरोच

रेस्टोरेंट के मैनेजर ने मानी गलती: लुधियाना से आए सौरव अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने यहां मॉल रोड स्थित रेस्टोरेंट में पिज्जा आर्डर किया. जब उन्होंने पिज्जा खाना शुरू किया तो सामने देखा उसमें कॉकरोच है. उन्होंने रेस्टोरेंट के मैनेजर से शिकायत भी की जिस पर मैनेजर ने अपनी गलती मानी है और साथ ही नया पिज्जा देने की बात कही. उन्होंने कहा बात पिज्जा खाने की नहीं, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी है. अगर पिज्जा खा लिया जाता और उसे खाने से स्वास्थ्य बिगड़ भी सकता था. उन्होंने कहा कि उन्होंने साथ लगते पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी शिकायत भी की साथ ही उन्होंने फूड इंस्पेक्टर से संपर्क साधने का प्रयास भी किया. उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस प्रकार से लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

मॉल रोड पर स्थित है ये रेस्टोरेंट.

'बर्गर खाया था जिनके बाद हुई तबीयत खराब': वहीं, एक और पर्यटक अनिशा नायर ने भी इस रेस्टोरेंट का खाना खाने से तबियत खराब होने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले उन्होंने इस रेस्तरां से बर्गर खाया था जिसके पश्चात उनकी स्वास्थ्य बिगड़ गया था. उन्होंने कहा कि दवा लेने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. इस प्रकार से खाने में कॉकरोच निकलना लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने इस तरह के रेस्टोरेंट को बंद करने की मांग की.

ये भी पढ़ें-Haryana Nuh Violence: मनोहर सरकार को झटका, नूंह में बुलडोजर पर हाईकोर्ट का स्टे

Last Updated : Aug 7, 2023, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details